यूटीबी कर्मियों का अनिश्चिकालीन पड़ाव पाचवें दिन जारी

0
294

हनुमानगढ़। नर्स ग्रेड द्वितीय को यूटीबी से हटाने के आदेशों के विरोध में आन्दोलन कर रहे यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों का सीएमएचओ कार्यालय में चल रहा बेमियादी धरना मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। मांगों की तरफ ध्यान न देने से नाराज यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने बुधवार से भूख हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। धरने पर बैठे यूटीबी पर कार्यरत नर्सिंग कर्मियों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी की। धरनार्थियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सीएमएचओ की ओर से 25 नवंबर 2020 को जारी आदेशों के तहत 18 नर्स ग्रेड-2 रखे गए थे। उन्हें यूटीबी से हटाने का 23 नवंबर 2021 को तुगलकी आदेश पारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में डेंगू का प्रकोप फैला हुआ है एवं कोरोना की तीसरी लहर भी तेजी से अपने पैर पसार रही है। इससे कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन का खतरा भी काफी बढ़ गया है। जिले में नर्स ग्रेड-2 के काफी पद रिक्त हैं। यूटीबी कर्मियों को कार्य का काफी अनुभव भी है। इन्होंने कोरोना की प्रथम एवं दूसरी लहर में अल्पमानदेय में प्रशंसनीय कार्य किया है। अब इनके कार्य मुक्ति संबंधी आदेश जारी करने से इनके व इनके परिवार पर आर्थिक व मानसिक संकट आ गया है। इन्हें कार्यमुक्त करने के आदेश से समस्त नर्सेज में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि यूटीबी कर्मियों की सेवा निरन्तर जारी रखने के आदेश देने की मांग को लेकर पांच दिनों से धरना चल रहा है। लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक न तो उनकी सुध ली गई है और न ही उनकी मांगों पर विचार किया गया है। इसके विरोध में बुधवार से कुछ नर्सिंग कर्मी भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उसके बाद भी मांग नहीं मानी जाती है तो आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर प्रमोद कुमार, आत्माराम, बंशीलाल, गुरप्रीत,रमेश, सिंह, लालचंद ,ब्रह्मदेव, उर्मिला देवी, सुनीता, गुरप्रीत कौर, शहनाज सहित अन्य यूटीवी कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।