हड्डा रोड़ी निर्माण के विरोध में ग्राम वासियों द्वारा अनिश्चित कालीन धरना जारी

0
367

हनुमानगढ़ । गांव कोहला की आबादी के निकट नगर परिषद हनुमानगढ़ के द्वारा हड्डा रोड़ी निर्माण के विरोध में कोहला ग्राम वासियों द्वारा संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहे अनिश्चित कालीन घरने के आज 12 दिन भी धरना जारी रहा ।  धरने पर प्रशासन के विरुद्ध ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है । इस मौके पर ग्रामीण अनोपाराम नाथ ने बताया  कि प्रशासन की हठधर्मिता के कारण संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रविवार 19 जून 2022 को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार प्रशासन हनुमानगढ़ की मृत्यु के पश्चात ( बाहरवें की रस्म) 12 दिन के बाद सुबह 10:00 बजे ग्रामीण महिलाओं द्वारा पंथवारी सींच (कार्यक्रम) के पश्चात 11:00 बजे हरिद्वार से वापस ग्रामीणों के धरना स्थल पहुंचने पर हवन के पश्चात ब्राह्मणों को भोजन (ब्रह्मभोज) के साथ ही मृतक प्रशासन की आत्मा को शांति हेतु पानी डाल रस्म संपूर्ण की जाएगी । इस कार्यक्रम में अलवर सांसद बाबा बालक नाथ के प्रतिनिधियों की हवाई नाथ ( डेरा प्रभारी नाथन थेहड़ी )  के द्वारा धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्ण रूप से संघर्ष समिति को हड्डा रोड़ी हटाने के लिए  समर्थन देने की घोषणा की । इस मौके पर बनवारी लाल राबिया, मनीराम मायल, पूर्ण वर्मा, श्योचंद वर्मा ,भागीरथ सुथार, पृथ्वी कड़वासरा, पृथ्वी लाल बावरी परमेश्वरी देवी, विमला देवी, इंदिरा देवी, कमला देवी, सीता देवी, सुमित्रा देवी, मगन कवर उपस्थित रहे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।