IND VS AUS World Cup Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्डकप फाइनल का मुकाबला दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। हाई वोल्टेज फाइनल मुकाबला दुनिया के सबसे बड़े मैदान में खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सीटिंग कैपेसिटी 1 लाख 32 हजार है।
इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फाइनल मुकाबले के लिए स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा। अगर ऐसा होता है तो यह मुकाबला क्रिकेट में क्राउड अटेंडेंस के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा। इतने दर्शक आज तक किसी भी क्रिकेट मैच को देखने नहीं पहुंचे। आज के मैच से डिजिटल प्लेटफॉर्म की व्यूअरशिप का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
क्राउड अटेंडेंस का रिकॉर्ड अबतक अमेरिका के नाम
दुनिया के स्पोर्टिंग इवेंट में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस का रिकॉर्ड 2016 में बना था। तब अमेरिका में मोटर स्पीड-वे देखने के लिए 3 लाख 50 हजार दर्शक आए थे। हालांकि, क्लोज्ड स्टेडियम में सबसे ज्यादा क्राउड अटेंडेंस 1950 में रिकॉर्ड की गई थी। तब फीफा का फुटबॉल वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए 1 लाख 73 हजार दर्शक ब्राजील के मैराकाना स्टेडियम पहुंच गए थे।
#WATCH | Gujarat: Visuals from Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, where a large number of people have gathered to watch the ICC World Cup final between India and Australia.#ICCWorldCup2023 pic.twitter.com/SJCHe94ntn
— ANI (@ANI) November 19, 2023
क्राउड अटेंडेस के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टूटेंगे रिकॉर्ड
यह मैच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किसी एक समय में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा देखा जाने वाला क्रिकेट मैच बन सकता है। यह रिकॉर्ड इसी वर्ल्ड कप में भारत VS न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के दौरान बना था। सबसे ज्यादा 5.6 करोड़ लोग एक ही समय पर डिज्नी हॉट स्टार पर वह मैच देख रहे थे। फाइनल में यह आंकड़ा 6 करोड़ के पार जाने की उम्मीद है।
टीवी व्यूअरशिप के भी नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। इससे पहले टीवी पर सबसे ज्यादा देखा गया वनडे वर्ल्ड कप मैच 2019 में मैनचेस्टर में खेला गया भारत Vs पाकिस्तान मुकाबला रहा है। उस मैच को 27.3 करोड़ यूनिक व्यूअर्स ने टीवी पर देखा था। माना जा रहा है कि इस वर्ल्ड कप में यह रिकॉर्ड पहले ही टूट गया होगा। फाइनल में आंकड़ा काफी आगे जाने की उम्मीद है। टीवी व्यूअरशिप के आंकड़े टूर्नामेंट खत्म होने के बाद ICC खुद जारी करेगी।
सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाले देशों में भारत का नाम दर्ज
आज अगर भारत जीता तो 6 ट्रॉफी के साथ सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाले देशों में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा। फिलहाल ICC ट्रॉफी के मामले में टीम इंडिया वेस्टइंडीज की बराबर पर है। वेस्टइंडीज ने भी 5 ICC खिताब जीते हैं, जिनमें 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। 9 ICC खिताब के साथ ऑस्ट्रेलिया टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।
भारतीय टीम का अबतक का प्रदर्शन
दोनों टीमों के खिलाड़ियों और प्रदर्शन की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के लिए उसके लिए हर मैच में किसी ने मुश्किल से निकालकर उन्हें जीत दिलाई है। अफगानिस्तान के खिलाफ मैक्सवेल ने तो पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की शतकीय पारी ने, वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड की आक्रामक बल्लेबाजी ने जीत दिलाई। वहीं, भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा से लेकर नंबर 11 पर मौजूद सिराज तक ने टीम को चैंपियन बनाने के लिए पूरा दम लगा दिया।
ये वनडे वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड कोई नहीं जानता?
वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कुल 7 खिताब जीतने वाली टीमें आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया के पास 5 और भारत के पास 2 वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीमों के बीच 2007 में फाइनल हुआ था, तब श्रीलंका (1) और ऑस्ट्रेलिया (3) के पास कुल 4 खिताब थे। 2015 में भी फाइनल खेलने वाली टीमों के पास 4 खिताब थे, लेकिन तब चारों खिताब ऑस्ट्रेलिया के ही थे।
पिछले वर्ल्ड कप में इंग्लैड और न्यूजीलैंड भिड़ी थीं, दोनों ने ही 2019 से पहले वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं जीती थी। इससे पहले 1987 और 1992 के वर्ल्ड कप फाइनल में ही ऐसा हुआ था, जब दोनों टीमें अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने के लिए कॉन्टेस्ट कर रही हो। 1987 में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड और 1992 में पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था।
हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।