Ind vs Aus T20: भारत की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 44 रन से जीता

टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53, ईशान किशन ने 52 और ऋतुराज गायकवाड 58 रन बनाए।

0
1247

IndvsAus T20 News: भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 44 रन से हराया। इस जीत से टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 236 रन का टारगेट दिया है।

टीम इंडिया ने तिरुवनंतपुरम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 53, ईशान किशन ने 52 और ऋतुराज गायकवाड 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन एलिस ने 3 विकेट झटके।

भारतीय टीम 5 मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत आज इस बढ़त को दोगुना करने के इरादे से उतरेगा, जबकि कंगारू टीम की कोशिश कमबैक करने की होगी। भारत ने आज का मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर लगातार चौथी टी-20 जीत है।

ये भी पढ़ें: चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी, भारत में एडवाइजरी जारी

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश कुमार।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: फ्लॉप हुई सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग खबरें, धोनी चेन्नई के कप्तान, गुजरात में बने रहेंगे पंड्या

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन एबट, नाथन एलिस, एडम जम्पा और तनवीर सांघा।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।