द्वितीय राज्यस्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ

192

हनुमानगढ़। राजस्थान किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रताप सिंह शेखावत, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि पूर्व उपसभापति कालुराम शर्मा, शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष हंसराज बिस्सु थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने की। प्रतियोगिता का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर व खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि खेलों को अनुशासन खेल की भावना से खेलना आवश्यक है। इसी पर शारीरिक मानसिक विकास निर्भर है। खेलों के प्रति बच्चों की रूचि बढ़े। इस ओर राज्य सरकार नए-नए आयाम स्थापित कर रही है।जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में उतारें, और सद्भाव पूर्वक अपने क्षेत्र का विकास करें। उनके मन में किसी दूसरे व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार की वैमनस्यता की भावना नहीं आनी चाहिए। खेलों के महत्व को अब दूर-दराज क्षेत्रों के ग्रामीण भी जानने लगे हैं। यही कारण है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में आए दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे निश्चित ही खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष एडवोकेट विजय सिंह चौहान ने कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो अच्छा मंच नहीं मिल पाने से अपना जौहर नहीं दिखा पाते, उन्हें ऐसे आयोजनों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो एक- दूसरे के पहलू हैं। इसमें हारने और जीतने वाली दोनों टीमों को सीखने का मौका मिलता है। कोच देवेन्द्र राजपूत ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं 20 जिलों के लगभग 400 खिलाड़ी पहुंचने की उम्मीद है। खिलाड़ियों को ठहरने और खाने-पीने की व्यवस्था संस्था द्वारा करवाई जाएगी । सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्धाटन मैच जूनियर वर्ग में गंगानगर बनाम हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गंगानगर विजेता रहा। दूसरा मैच पाली बनाम हनुमानगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें पाली विजयी रहा। कार्यक्रम के अंत में जिला सचिव सुनील भारद्वाज द्वारा आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मंच संचालन अशोक सुथार ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।