खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में उतारें – मनीष मक्कासर

0
395
– जिला स्तरीय छात्रा सॉफटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, मक्कासर व रावतसर के मध्य होगा फाईनल मैच
हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्रा वर्ग सॉफटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ समारोहपूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच बलदेव मक्कासर, मैम्बर मलक गोदारा, गुरदीप सिंह, गुरलाल सिद्धु, भोला सिंह नेहरा, रामदयाल लिम्बा थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। विद्यालय प्रिंसीपल विनोद कुमारी ने बताया कि जिला स्तरीय सॉफटबॉल प्रतियोगिता में पूरे जिले भर से छात्रा खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावना को अपने जीवन में उतारें, और सद्भाव पूर्वक अपने क्षेत्र का विकास करें। उनके मन में किसी दूसरे व्यक्ति के लिए किसी भी प्रकार की वैमनस्यता की भावना नहीं आनी चाहिए। खेलों के महत्व को अब दूर-दराज क्षेत्रों के ग्रामीण भी जानने लगे हैं और बेटियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित कर रहे है। यही कारण है कि क्षेत्र के अनेक गांवों में आए दिन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। इससे निश्चित ही क्षेत्र की बेटियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। खिलाड़ी भी खेल भावना के साथ क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लें। ऐसी प्रतियोगिताएं कराने से खिलाड़ियों को खेलने और आगे जाने का भी मौका मिलता है। ऐसे खिलाड़ी जो अच्छा मंच नहीं मिल पाने से अपना जौहर नहीं दिखा पाते, उन्हें ऐसे आयोजनों में अच्छा मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि हार और जीत तो एक- दूसरे के पहलू हैं। इसमें हारने और जीतने वाली दोनों टीमों को सीखने का मौका मिलता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच बलदेव मक्कासर ने कहा कि एक खिलाड़ी गांव स्तर पर खेलकर राष्ट्रीय स्तर तक की ऊंचाइयों को छू सकता है, जिससे माता-पिता का नाम तो रोशन होता ही है, अपने देश व प्रदेश का नाम भी चमकता है। उन्होंने कहा कि हर आम व्यक्ति को अपने व्यस्त समय में से थोड़ा बहुत समय खेलों आदि में भी लगना चाहिए। खेलने से मनुष्य का शारीरिक विकास व मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों को खेल हमेशा बिना किसी द्वेष भावना के खेलना चाहिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।