जयपुर: कोऑपरेटिव बैंक में आयकर का छापा, 1 करोड़ 38 लाख नए नोट बरामद

0
197

राजस्थान: जयपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कोऑपरेटिव बैंक और उससे जुड़ी संस्था से एक करोड़ अड़तीस लाख के नए नोट और दो किलो सोना बरामद हुआ है। जयपुर के मानसरोवर में विल्फ्रेड शिक्षण संस्था ने 8 दिसम्बर को इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में एक करोड तीस लाख रुपये के नये नोट जमा करवाये थे। इसके बाद आज आयकर विभाग ने बैंक अधिकारियों से पूछताछ की और विल्फ्रेड संस्था के केशव बड़ाया के एक करोड 38 लाख रुपये जब्त कर लिये।

आयकर विभाग ने बताया कि केशव बड़ाया ने ये राशि किसी दूसरे बैंक खाते से अवैध रूप से निकालकर इंटीग्रल को-आपरेटिव बैंक में जमा करवा दी। बैंक की शाखा भी इसी शिक्षण संस्था के परिसर में है। जब्त किए गई राशि में 2 हजार रूपए के करीब 7 हजार नोट मिले। केशव बड़ाया फिलहाल फरार है।

जयपुर में सीबीसीआईडी ने भी एक गाड़ी से 60 लाख के नोट बरामद किए हैं जिनमें 56 लाख रुपए के नए दो हज़ार के नोट शामिल है। ये लोग सड़क पर खड़े होकर कमीशन पर नोटबदली का धंधा कर रहे थे।

ये भी पढ़े: