ALLEN समूह पर देशभर में 40 ठिकानों पर आयकर का छापा, राजस्थान में 27 जगह

0
737

जयपुर: राजस्थान सहित AllEN कोचिंग समूह के देशभर में मौजूदा 40 ठिकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश की ये अबतक की बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार AllEN समूह के जयपुर, कोटा, सीकर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं। जिन पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सुबह करीब 7:30 बजे कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र कोटा स्थित तलवंडी में समूह के मालिकों के अपार्टमेंट बताए गए हैं।

300 कर्मचारी-अधिकारियों की कार्रवाई

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की यह कार्रवाई चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, पूना आदि शहरों में भी हुई है। बता दें कि AllEN समूह द्वारा मेडिकल, आईआईटी, इंजीनियरिंग सहित सभी तरह एग्जाम्स की कोचिंग दी जाती है। समूह ने सबसे पहले कोटा में एक इंस्टीट्यूट खोला था। फिर जयपुर, जोधपुर सहित कई शहरों में सेंटर्स स्थापित कर लिए।

 यहां पढ़ें: कब शुरू हुई ALLEN

एलन कोचिंग संस्थान के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने 1989 में सूरत रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज से बीई किया। इनके कुछ साल बाद ही छोटे भाई बृजेश माहेश्वरी भी इंजीनियरिंग करके आए। इसके बाद दोनों ने तय किया कि वे कहीं नौकरी नहीं करेंगे और बच्चों को ऐसा रास्ता दिखाएंगे कि उन्हें इंजीनियरिंग या मेडिकल में प्रवेश की कोई दिक्कत नहीं आए। सबसे पहले एलन कोचिंग इंस्टीट्यूट की शुरुआत कोटा से हुई थी।
allen-coaching_1486010749
यहां शुरुआत में केवल इंजीनियरिंग में प्रवेश परीक्षा के लिए कोचिंग की शुरुआत की गई थी। शुरुआत में छोटे से इंस्टीट्यूट से कोचिंग की शुरुआत करने वाले दोनों भाइयों के साथ दोनों बड़े भाई गोविंद माहेश्वरी और राजेश माहेश्वरी भी जुड़ गए। उसके बाद चारों ने एलन समूह को इतना बड़ा बना दिया कि आज समूह का वार्षिक कोचिंग कारोबार हजारों करोड़ में शामिल हो गया।