मटोरियांवाली ढाणी की गोशाला में हुई घटना, 10 गोवंश की हालत गंभीर

0
92

हनुमानगढ़। जिले के गांव मटोरियावाली ढाणी की गोशाला में शुक्रवार को 28 गोवंश की मौत हो गई जबकि 222 पशु बीमार हो गए। पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव मनीष मक्कासर सहित अनेकों जनप्रतिनिधियों ने मौके पर गांव की गौशाला में पहुचकर हालात जानी व दोषी पर सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया। शनिवार को टाउन थानाप्रभारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मौके पर तपतीश की। एक साथ दो दर्जन से अधिक गोवंश की मौत की खबर से गोसेवकों में रोष व्याप्त है। सरपंच बलदेव सिंह ने कहा कि जहरीला पानी पीने से गोवंश की मौत हुई है, एक पानी के टैक में 80 प्रतिशत व दूसरे में 20 प्रतिशत जहर की मिलावट पाई गई है, लेकिन पशुपालन विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा। हालांकि यह तय है कि पानी पीने के बाद ही गोवंश की तबीयत एक साथ बिगड़ गई थी। ऐसे में मृत गोवंश के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर स्थित राज्य पशु रोग निदान प्रयोगशाला भिजवाए गए। अब तक 28 गोवंश की मौत हो चुकी थी जबकि अन्य पशुओं का ईलाज जारी है। इसमें अधिकांश गोवंश कांप रहे थे और गंभीर हालत में थे। पशुपालन टीम ने बचाव कार्य शुरू करते हुए उपचार कर दिया है।
हालाकि शुक्रवार रात्रि को टाउन थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मटोरियावाली ढाणी की गोशाला में 500 आवासित गोवंश है जिनके लिए पीने के पानी के दो अलग-अलग खेळियां बनी हुई हैं, जिस खेळी से 250 गोवंश से पानी पीया था उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसमें से 28 गोवंश की मौत हो गई। शेष पशुओं के उपचार के लिए तीन डॉक्टर्स और 4 एलएचएस की बीमार पशुओं के ईलाज के लिए ड्यूटी लगाई गई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।