1 करोड़ कि लागत से विभिन्न विकास कार्याे का लोकापर्ण

0
133

हनुमानगढ़। टाउन के निकट गांव 30 एस एस डब्ल्यू में विभिन्न विकास कार्याे का लोकापर्ण विधायक चौधरी  विनोद कुमार,,प्रधान पंचायत समिति प्रतिनिधि दया राम जाखड़,ग्राम पंचायत सरपंच गुरमीतकौर पंक्षी सिंह, कृ.उ.म.समिति चेयरमैन अमर सिंह सिहाग,पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी व ब्लाक अध्यक्ष सन्दीप सिंह सन्धू ने सयुक्त रूप से किया । इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि पंक्षी सिंह ने बताया गांव राजकिय उ.मा.वि. में विधायक कोर्ट से निर्माण करवाया गया, इसी प्रकार गांव में संड़क, गांव में इन्टरलोकिग सड़क व विभिन्न कार्य करवाये गये जिनका का अतिथियो द्वारा लोकापर्ण किया गया ।

इस के पश्चात पंचायत भवन में सभा का आयोजन किया गया जिसमें में अतिथियो का माला पहनाकर व साफा पहनाकर स्वागत किया । सरपंच प्रतिनिधि पंक्षी सिंह ने पंचायत में किये गये कार्याे के बारे में बताया ओर कहा कि जब भी विधायक से पंचायत के लिये कुछ मांगा विधायक ने कभी भी मना नही किया और कहा आप तो पंचायत में विकास करवाओ बजट कि चिन्ता न करो । अब तक पंचायत में विधायक कोर्ट से 1 करोड़  के कार्य करवाये जा चुके है आज भी ग्रंामवासीयो द्वारा कल्याण भूमि कि चार दिवारी किम मंाग व छात्राओं के शौचालय कि मांग रखी तो विधायक ने तुरन्त 5 लॉख रूपये देने कि घोषणा कि ।

सभा को प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़,कृ.उ.म.समिति चेयरमैन अमर सिंह सिहाग,पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी व ब्लाक अध्यक्ष सन्दीप सिंह सन्धू व विधायक चौधरी विनोद कुमार ने सम्बोेधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार द्वारा हनुमानगढ़ विधानसभा में चहूमुखी विकास हुआ है,हनुमानगढ़ कृषि प्रधान जिला होने के नाते हनुमानगढ़ की जनता ने कृषि महाविद्यालय मांगा तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कृषि महाविद्यालय के साथ साथ छात्र व छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास की भी सौगात दी। हनुमानगढ़ की जनता ने मेडिकल कॉलेज मांगां तो प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज के साथ साथ 300 बैड़ का अस्पताल भी सौगात में दिया।

इसी के साथ साथ फुड पार्क, राजकीय कन्या महाविद्यालय, टाउन हॉल, सुढृढ़ सड़कतंत्र के साथ साथ हनुमानगढ़ के अनेकों सौगाते तो दी इसी के साथ स्पिनिंग मिल की सबसे पुरानी मांग को भी प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पुनः शुरू किया जो कि हनुमानगढ़ के मजदूर वर्ग व व्यापारी वर्ग के लिए जीवनदान साबित होगा।  राज्य सरकार कि जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया । इस के पश्चात विधायक ने जनसूनवाई करते हुए  ग्रामीणें कि समस्यओ का हल किया । इस मौके पर पंचायत विकास अधिकारी सन्तोष स्वामी,हयात सिंह महराना,ठाक्कर राम,शंकर लाल,लाधू राम गोदार,पूर्व सरपंच मंगलाराम,
आत्माराम,भगवान दास स्वामी,महावीर गोधा,सुरेन्द्र चावरीया,नेतराम, खेताराम,बजरंग लाल, रामलाल स्वामी,काशीराम चावरीया आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।