अद्वितीय सेवा सुमिरण साधना चातुर्मास 2020 का पावन पधरावणी के साथ शुभारंभ

0
345

शाहपुरा-स्वामी श्री 1008 श्री रामदयाल महाराज का रामद्वारा धाम माणिक्य नगर भीलवाड़ा में आज 29 जून 2020 सोमवार आषाढ शुक्ल नवमी को प्रातः कालीन वेला में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश कार्यक्रम सादगीपूर्ण,गरिमामय, सौहार्दपूर्ण सानन्द सम्पन्न हुआ आचार्य श्री रामदयाल महाराज की सम्प्रदाय के सन्त जन रामस्वरूप (बेगू,)सन्त निर्मल राम (लुलास), सन्त पप्पूराम महाराज ने अगवानी की,साथ ही रामनिवास धाम ट्रस्ट के ट्रस्टी जगदीश सोमानी,महावीर बाल्दी के साथ रामद्वारा सेवा समिति भीलवाड़ा,रामस्नेही चिकित्सालय समिति भीलवाड़ा के सदस्यों व उपस्थित भक्तजनों ने आचार्य श्रीरामदयाल महाराज का सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए स्वागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर सरूपा महिला मण्डल की सदस्याओं ने मंगलगीत गा कर सभी भक्तजनों की भावनाएं प्रकट की आचार्य रामदयाल महाराज ने अपने आशीर्वचन में कहा कि हम सभी को वर्तमान समय मे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी व प्रशासनिक व्यवस्थाओ के अनुरूप पालन करना है, इसीलिए राम ध्वनी, ,वाणी पाठ आरती के कार्यक्रम सन्त जनों द्वारा सम्पन्न होंगे,आपने सभी के स्वास्थ्य के मंगल की कामना करते हुए सम्प्रदाय के आधाचार्य स्वामी रामचरण महाराज से विश्व मंगल की प्रार्थना की

आपने उपस्थित भक्तजनों को कहा कि यदि प्रशासन किसी कार्यक्रम की स्वीकृति प्रदान करता है तो उसी अनुसार कार्यक्रम की जानकारी कर दी जायेगी इसी अनुरूप सभी भक्तजनों ने आरती का मौखिक उच्चारण करते हुए आस्था प्रकट की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।