प्लांट ए लाइफ अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूवात

0
87

हनुमानगढ़। भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा हनुमानगढ़ द्वारा प्लांट ए लाइफ अभियान के तहत आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम की शुरूवात जंक्शन खुंजा स्थित शहीद चमकौर सिंह पार्क से की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल, एलआईसी शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप सुथार, उच्च श्रेणी सहायक भानुप्रकाश, अभिलेख लिपिक रविन्द्र कुमार थे। कार्यक्रम के तहत चमकौर सिंह पार्क में 65 पौधे लगाए गये। उक्त पौधों की सार सम्भाल का जिम्मा वार्डवासियों ने लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने कहा की धरती हे तो प्राणी हे, पेड़ है तो सांस है, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ। उन्होने बताया की पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए उतने ही आवश्यक हैं, जितनी सांस के लिए हवा, पीने के लिए पानी और जीने के लिए भोजन। जिस तरह जल के बगैर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती उसी तरह पेड़- पौधों के बिना जल की। अगर जल ही नहीं होगा तो जीवन भी नहीं होगा। पेड़-पौधे ही हैं जिनकी वजह से वर्षा होती है। पेड़ पौधे मे हमे पर्याप्त मात्रा में सांस लेने के लिए अक्सीजन मिलती है।

कई वृक्षो मे भगवान का वास होता है। कई पेड़ पौधे से हम आर्युवेदिक व यूनानी दवाई बनाते है ओर उन ओषाधियो से हम विभिन्न प्रकार की बीमारियो मे उपयोग कर लाभ लेते है। शाखा प्रबंधक किरण कुमार भार्गव ने बताया कि प्रत्येक एक पौधा एक जीवन के बराबर होता है। पौधे को लगाकर उनकी बड़े होने तक सुरक्षा भी करनी चाहिए जिससे वृक्ष लगाने का उदेश्य पुरा हो सके। इस मौके पर अभिकर्ता जुगल किशोर ढाका, लियाकत अली जोईया, केराज पेन्टर, चंपालाल व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।