दमकल विभाग में तीन नई दमकल गाड़ियों का शुभारंभ

0
108

हनुमानगढ़ नगर परिषद द्वारा दमकल विभाग में तीन नई दमकल गाड़ियों का शुभारंभ नगर परिषद सभापति गणेश बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद विजेंद्र साईं, पार्षद सुशील ढाका व बदरू ठाकुर द्वारा पूजा अर्चना कर विधिविधान से शुभारंभ किया । इस मौके पर सभापति गणेश राज बंसल ने बताया नगर परिषद के दमकल विभाग में टोटल 7 गाड़ियां हो गई है, दमकल में  3 नई गाड़ियां आई है, एक स्वायत शासन विभाग व दो गाड़ियां नगर परिषद द्वारा विक्रय की गई है, अब दमकल गाड़ियों का बेड़ा पूर्ण हो गया है, शहर में या अन्य कहीं भी कोई अप्रिय घटना घटती है तो दमकल हमेशा तैयार रहेगी, अभी एक दमकल स्वायत शासन विभाग द्वारा और आनी बाकी है । इस मौके पर दमकल अधिकारी महोम्मद यूनुस खान,दमकल प्रभारी  राजेश पारीक, स्वच्छता निरीक्षक प्रेमलता पुरी, स्वच्छता निरीक्षक जगदीश सिराव,तुलसी राम,कमल पारीक,नीरज सिंघल व अन्य दमकल कर्मचारी नगर परिषद कर्मचारी उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।