नेकी की रसोई के नये भवन का लोकार्पण

0
174

हनुमानगढ़। पिछले लम्बे समय से भूखे को मान सम्मान का भोजन करवाने के उद्देश्य कार्य कर रही नेकी की रसोई के नगरपरिषद द्वारा निर्मित नये भवन का लोकार्पण शनिवार को नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, एक्सीईएन सुभाष बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद मनोज बड़सीवाल सहित कार्यकारणी के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व पंडित जसवीर शर्मा के सानिध्य में विधिवत पूजा अर्चना कर किया गया।

रसोई के नये भवन के लोकार्पण के पश्चात अतिथियों द्वारा स्वयं रसोई में आने वाले लोगों को भोजन परोसा। नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि पिछले सात सालों से निस्वार्थ भाव से चल रहे नेकी की रसोई से प्रेरणा लेकर शहर में अनेकों सामाजिक संस्थाओं ने भूखों का पेट भरने के लिए रसोईयां खोली है, परन्तु सबसे लम्बे समय से कार्य कर रही नेकी की रसोई की निस्वार्थ भावना को देखते हुए नगपरिषद ने आधुनिक हॉल का निर्माण करवाया जिसमें लगभग 200 लोगों के एक समय भोजन करने की व्यवस्था है।

उन्होने कहा कि भविष्य में अगर उक्त संस्था को किसी और सहयोग की आवश्यकता होगी तो नगरपरिषद उस सहयोग के लिए अग्रणी भूमिका निभायेगा। इस मौके पर कार्यकारणी सदस्य अशोक गर्ग, शिव शंकर खड़गावत, सुरिन्द्र गाडी, डॉ कपूरी लाल गर्ग,डॉ पी सी बंसल, राहुल गर्ग (आतिश),आशु गोयल, हेमन्त गोयल, दिनेश गुप्ता, सुरिन्द्र सैनी, गिरधारी लाल कालरा, सतीश कुमार, गोस्वामी जी,बलजिंद्र सिंह, पारस जैन, पूर्व जज अमर सिंघल,नरेश गर्ग, हरपाल राय गर्ग, शंकर सिंह नरूका, पदम सिंह, विक्रम सिंह, मोहित गर्ग, जगजीत गर्ग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।