हनुमानगढ़। जनकल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती कन्या महाविद्यालय में विभिन्न खेल मैदानों के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ जनकल्याण समिति के अध्यक्ष व नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. श्याम सुन्दर शर्मा, विद्यालय प्राचार्य प्ररेणा रस्तोगी द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। समिति अध्यक्ष गणेशराज बंसल ने बताया कि विद्यालय व महाविद्यालय की बेटियों को विभिन्न खेलों से जोड़ने के लिये परिसर में बाॅस्केटबाॅल, वालीबाॅल, बैड़मिन्टन, खोखो, हाॅकी, फुटबाॅल व अन्य खेलों के मैदानों का निर्माण विशेषज्ञों की देख रेख में उच्च गुणवत्ता के साथ करवाया जा रहा है। उन्होने बताया कि यह खेल मैदान सुव्यवस्थित ढंग से बनवाये जा रहे है। शिक्षा समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि जब से समिति सदस्यों ने हमें शिक्षा समिति के विकास की जिम्मेवारी सौंपी है तभी से ही अध्यक्ष गणेशराज बंसल के नेतृत्व में विद्यालय व महाविद्यालय में अनेकों विकास कार्य हुए है। उन्होने कहा कि भविष्य में महाविद्यालय व विद्यालय के विकास के लिये अनेकों योजनाएं तैयार है जिन्हे पूर्ण रूप देना बाकी है। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. श्यामसुन्दर शर्मा ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।