अंतरराष्ट्रीय श्री राम स्नेही संप्रदाय के सालाना फूलडोल महोत्सव का शुभारंभ।

1212

संवाददाता भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही अनुरागीयों ने श्री राम मेडिया सदर बाजार से 251 वर्ष पुरानी परंपरा का पालन करते हुए थाल का जुलूस निकाला। वैश्विक महामारी के चलते श्री राम मेडिया से केवल आज ही निकलेगा थाल का जुलूस।इस वर्ष एकादशी जुलूस में श्री वाणी जी को रामस्नेही भगत राम काबरा ने शीश धारण किया। इसके बाद सभी थाल के जुलूस श्री रामनिवास धाम परिसर में ही निकलेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।