शाहपुरा में आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ।

279

आजादी के गौरवशाली इतिहास से रूबरू होंगे आमजनः सांसद सुभाष बहेड़िया

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर के द्वारा भीलवाडा जिले की शाहपुरा पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित बोर्डिग हाउस राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय के परिसर मे तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का आज बुधवार 24 नवम्बर 2021 को शुभांरभ भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया , नगर पालिका अध्यक्ष रधुनंदन सोनी , उपखण्ड अधिकारी शिल्पा सिंह, जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत ,पार्षद मोहन गुर्जर ,पार्षद स्वराज सिंह , मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी महावीर शर्मा एवं सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुएं सांसद सुभाष बहेडिया ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतं़त्रता सेनानियो के त्याग और उनके समर्पण को दर्शाया गया है । इस प्रदर्शनी के माध्ध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली अतीत से आमजन के साथ-साथ युवा पीढी रूबरू होंगी । इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा। यह उत्सव स्वंतत्रता सेनानियो केे संकल्पो का जनउत्सव साबित होगा। उनहोने कहा की हमें इस प्रदर्शनी के माध्यम से इस बात का पता चलेगा की हमें किस तरह से आजादी मिली एवं किन लोगो ने अपना बलिदान दिया । उन्होने कहा कि हमे आज सहिष्णुता एवं धैर्य के साथ अपने काम अजंाम देने की आवश्यकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।