हनुमानगढ़। टाउन के एनएम विधि महाविद्यालय में शनिवार छात्र संघ कार्यालय व वेलकम पार्टी का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता अमित सहू व एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया थे । अतिथियों द्वारा सुबह 11रू00 बजे छात्रसंघ कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया व छात्र संघ के अध्यक्ष गगन भार्गव को सीट ग्रहण करवाई । इस मौके पर उपाध्यक्ष कमल सिरावता, महासचिव अमनदीप सुडा, सचिव पवन नोखवाल ने भी अपनी सीट ग्रहण की । इसके पश्चात अतिथियों द्वारा वेलकम पार्टी का शुभारंभ मां सरस्वती के आगे दीपक प्रवज्वलित कर किया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो के अलावा प्रदीप एरी, आशीष पारीक, यातायात प्रभारी अनिल चिन्दा, पुलिस थाना एस आई पूर्ण सिंह, पवन सिंह, एनएस पी जी कॉलेज छात्र संघ अघ्यक्ष जयपाल गोस्वामी,रोहित जावा,शेखर स्वामी,सुधीर बलिहारा, सुभाष चारण, अरशद खान, मुरलीधर, कुलदीप नरूका इंदरजीत नंदीवाल थे । छात्र संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह प्रदान किए ।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना से किया गया । महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम, गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किए । इस मौके पर यातायात थाना प्रभारी अनिल चिदा ने यातायात नियमों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया व पुलिस थाना के एसआई पूर्ण सिंह ने क्राइम के बारे में जानकारी दी । मुख्य अतिथि अमित सहू व अभिमन्यु पूनिया ने विद्यार्थियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस मौके पर जिला परिषद के प्रतिपक्ष नेता पवन स्याग ने गोवंश की रक्षा के बारे में प्रेरित किया । इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ भार्गव, संदीप सिंहाग, सुधीर गोदारा, गौरी शंकर, सुनील, कुलदीप शीला, बार संघ के सचिव राजकुमार बाकोलिया, पूर्व महासचिव रमेश चारण, भवानी शर्मा, निखिल बिश्नोई, हेम सिंह नरूका, शहबाज काजी, सुनील डूडी, सुनील टाक, उदय सिंह, मनीष बिश्नोई, संदीप डाल, हेतराम पुनिया, श्योप्रकाश सहारण, गरिमा, सायरा, खुशबू, सरिता सैनी, शुभ कवर, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे । मंच संचालन आलम सिंह चौहान व अंकित गोयल ने किया । अंत में छात्रसंघ अध्यक्ष गगन भार्गव ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।