शाहपुरा तरणताल पर राज्य स्तरीय तेराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0
247

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के तरणताल पर 66 राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जानकारी के अनुसार प्राचार्य कमलेश मीणा एवं सुरवीर सिंह चौहान ने बताया की संयुक्त संचालन सचिव प्राचार्य एसडीएमसी तथा विद्यालय परिवार राजकीय उच्च माध्यमिक द्वारा पांच दिवसीय 17 से 19 वर्ष की छात्र-छात्राओं की 66वी राज्य से तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम मैं राष्ट्रीय तैराकी संघ के उपाध्यक्ष अनिल व्यास एवं गजराज सिंह राणावत संदीप महावीर जीनगर राजकुमार बेरवा हमीद खा कायमखानी सीबीओ महावीर प्रसाद शर्मा रहे।प्रतियोगिता में प्रथम दिन 1500 मीटर फ्री स्टाइल नवीन भादू बीकानेर गोल्ड अभिषेक कुमार सीकर रजत सूर्यवीर सिंह उदयपुर ब्रांच मेडल प्राप्त किया.

200 मीटर बेस्ट स्टॉक मैं आर्यन जयपुर गोल्ड मानसिंह सिल्वर लक्षिता चौधरी ब्रांच मेडल प्राप्त किए 100 मीटर बटरफ्लाई हिमांशु सियारा सीकर गोल्ड सुदर्शन सिंह उदयपुर सिल्वर विष्णु सिंह जयपुर ब्रांच मेडल प्राप्त किए।19 वर्ष लड़कियों में 200 मीटर बेस्ट स्टॉक में जरा कृष्णा अजमेर गोल्ड मीतांशी खारोल कोटा सिल्वर नेहा परवीन भीलवाड़ा ब्रांच मेडल प्राप्त किया 100 मीटर फ्रीस्टाइल कुसुम कुमावत सीकर गोल्ड गुन्ताश कोर उदयपुर सिल्वर दिव्यांशी जयपुर ब्रांच मेडल प्राप्त किया 17 वर्ष छात्रा 100 मीटर बटरफ्लाई हरिका जयपुर गोल्ड रिधि शर्मा अजमेर सिल्वर मनस्वी उदयपुर ब्रांच मेडल प्राप्त किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।