हनुमानगढ़। सिंधी समाज के द्वारा पूज्य सिंधी पंचायत सोसाइटी एवं भारतीय सिंधु सभा के तत्वाधान में श्री झुलेलाल मंदिर, सिंधी मोहल्ला में सिन्धी बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री झूलेलाल के समक्ष पंचायत के अध्यक्ष खजान चन्द शिवनानी एवं मंदिर के बाबा साहेब गिरधारी लाल ककुवानी ने दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। बहराना मंडली के सदस्य मोहन भारवानी एवं अनिता तेजवानी ने सिंधी भजन के साथ सिंधी समर कैंप का आगाज किया।सिंधी समर कैंप के प्रभारी घनश्याम दास मेघवानी ने बताया कि यह कैंप 10 जून से लेकर 18 जून तक लगाया जाएगा। इस कैम्प के द्वारा सिंधी समाज के बच्चों को सिन्धी बोली, संस्कृति, सभ्यता, सिंधी भजन, गीत, संगीत आदि का ज्ञान दिया जाएगा.
जिससे कि बच्चे सिन्धी भाषा व संस्कृति से जुड़े रहें और गर्मी की छुट्टियों का भी सदुपयोग कर सके।इस कैंप के साथ साथ कैंप में आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, डांस क्लासेज भी लगाई जाएगी। कैंप में बच्चों को उपरोक्त क्लासेज के लिए टीचर्स के रूप में वर्षा करमचंदानी,अनीता तेजवानी, विद्या सखिजा, मधु गाँधी,सोना भागनानी आदि की भूमिका रहेगी। कार्यक्रम मैं भारतीय सिंधु सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्ण लालवानी, संरक्षक मुरलीधर हरवानी, इकाई अध्यक्ष मनोहर लाल बाबानी सहित पूज्य सिंधी पंचायत के कई गणमान्य सदस्य बालकिशन करमचंदानी, नारायण दास ककुवानी, मोहन भारवानी, पवन टेकवानी, सुनील गंगवानी, ललित प्रेमजानी किशोर मेठवानी आदि उपस्थित रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।