श्री विश्वकर्मा पार्क एवं हॉल का शुभारम्भ

0
114
हनुमानगढ़। जंक्शन वार्ड 10 श्री विश्वकर्मा पार्क एवं हॉल का शुभारम्भ पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रणवां, पार्षद रमेश कण्डा,  पार्षद मदन बाघला, पार्षद मनोज बड़सीवाल सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन को गारंटी कार्ड का वितरण किया गया। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन के लिए वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आमजन उक्त योजनाओं का लाभ प्राप्त कर बेहद खुश है। पूर्व ब्लाक अध्यक्ष गुरमीत चंदडा ने कहा कि शहर में विधायक चौधरी विनोद कुमार की दूरदर्शी सोच के चलते अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास के पहिए को निरंतर चलाने के लिए कांग्रेस का हाथ थामे रहना बेहद आवश्यक है।
नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि हनुमानगढ़ क्षेत्र में जो विकास हुए है वह क्षेत्र की जनता के हम पर किये गये विश्वास का परिणाम है। उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ की जनता से मुझे जो आशीर्वाद दिया है और भारी बहुमत से हमारे पार्षदों को विजयी बनाकर नगरपरिषद भेजा है यह विकास उसी का परिणाम है। उन्होने कहा कि नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा दलगत राजनीति से उपर उठकर बिना किसी भेदभाव शहर के समस्त वार्डाे में विकास कार्य करवाये गये है। उन्होने कहा कि हमारा ध्येय उच्च गुणवत्ता का विकास करवाना है जिससे कि शहरवासी लम्बे समय तक इसका लाभ ले सके। उन्होने बताया कि उक्त पार्क बनने से वार्ड के महिलाओं, पुरूषों व बच्चों को एक अच्छा वातावरण तो मिलेगा साथ ही यह बैठने वाले असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी समाप्त हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।