नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्मित होने वाले सार्वजनिक पार्क का शुभारम्भ

0
382

हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 05 में नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा निर्मित होने वाले सार्वजनिक पार्क का शुभारम्भ मंगलवार को मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इन्द्रा दयाराम जाखड़, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, उपसभापति अनिल खिचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद अब्दुल हाफिज, एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक जोईया, पार्षद तरूण विजय, पार्षद नंदू गुर्जर, ब्लाॅक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, पार्षद गुरदीप चहल, पार्षद प्रमोद सोनी, पार्षद प्रदीप मितल, पार्षद जगदीप विक्की, पार्षद गुरप्रीत मान, भूपेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान जयदेव भीड़ासरा, एक्सईएन सुभाष बंसल, आदिल रजा, प्रेम दास सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। पार्षद अब्दुल हाफिज ने बताया कि उक्त वार्ड में बच्चों, बुजुर्गो व महिलाओं के लिये सार्वजनिक पार्क की मांग थी जिसे नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने प्राथमिक कार्यो में लेते हुए पूर्ण करवाया है। उन्होने बताया कि उक्त पार्क का निर्माण लगभग 33 लाख की लागत से होगा।

नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने बताया कि मेरा पूरा बोर्ड हमारे कार्यकाल में शहर के सौन्दर्यकरण में विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार की प्ररेणा से शहर की मुख्य सड़क टाउन जंक्शन रोड़ सहित चारों कोनों में विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होने बताया कि पार्षद अब्दुल हाफिज ने वार्ड में सार्वजनिक पार्क बनने की मांग की थी जिसके लिये जल्द से जल्द बजट पास कर इसका निर्माण शुरू करवाया गया है, उक्त पार्क के बनने से वार्ड के सौन्दर्यकरण में चार चांद लगेगेे। उपसभापति अनिल खिचड़ ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल के नेतृत्व में शहर का अभूतपूर्ण विकास हुआ है और भविष्य में भी शहर के विकास में कही भी धन की कमी नही आने दी जायेगी। वार्डवासीयों ने विधायक चौधरी विनोद कुमार से वार्ड के मदरसे में एक कमरे की मांग की थी जिस पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने तुरन्त प्रभाव से नगरपरिषद द्वारा मदरसे में एक कमरा निर्माण करवाने की बात सभापति गणेशराज बंसल से की और तुरन्त प्रभाव से सभापति गणेशराज बंसल ने मदरसे में नगरपरिषद द्वारा एक कमरें के निर्माण करवाने की धोषणा की। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि जनता ने जो कांग्रेस पर विश्वास जताया है यह उसका परिणाम है कि शहर में हर तरफ विकास की गंगा बही है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस सदैव ही जनता के विश्वास पर खरी उतरी है और भविष्य में जनता के विश्वास से अधिक विकास करवायेगी। कार्यक्रम के अंत में पार्षद अब्दुल हाफिज, एडवोकेट मोहम्मद मुस्ताक जोईया, मोहम्मद शब्बीर ने आये हुये अतिथियों का शाॅल उढाकर सम्मान किया। इस मौके पर मोहम्मद शब्बीर, अशफाक जोईया, जमील खां, अब्दुल वहीद, इशराहिल खान, शाहमद खान, असराईल खान, अरशद खान, मुजफफर अली जोईया, मोहम्मद जेमान, हुसैन जोईया, आजय अली, नियाज खान, रज्जाक खान, मोलवी गुलाम फरीद, बुध सिंह, अजमेर सिंह, अताकर रहमान मिल्बाही व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।