हनुमानगढ़। जंक्शन के श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में नवनिर्मित हॉल का लोकर्पण रविवार को टिब्बी नगरपालिका अध्यक्ष श्री मति संतोष कुलवंत सुथार, जांगिड़ सुथार समाज समिति अध्यक्ष मांगेराम सुथार, उपाध्यक्ष सतपाल जांगिड़, जांगिड़, सचिव बेगराज खाती, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद राम, प्रचारमंत्री रामनिवास माण्डन सहित समाज के लोगों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। लोकार्पण के पश्चात आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टिब्बी नगरपालिका अध्यक्ष संतोष कुलवंत सुथार ने समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान में समाज ने जो तरक्की की है वह समाज की एकजुटता का ही परिणाम है। उन्होने कहा कि प्रत्येक समाज की तरक्की उस समाज के बड़े बुजुर्गाे के मार्गदर्शन व समाज के लोगों की एकजुटता के कारण संभव है।
उन्होने कहा कि श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में बना उक्त विशाल एयरकंडीशनर हॉल सामुदायिक भवन में चार चांद लगाता है। श्रीविश्वकर्मा सामुदायिक भवन के अध्यक्ष मांगेराम सुथार ने बताया कि पूरे समाज के सहयोग से उक्त भव्य आधुनिक हॉल का निर्माण करवाया गया है। उन्होने बताया कि भविष्य में उक्त हॉल को साउण्ड प्रुफ बनाने की कार्ययोजना है जो आगामी वर्ष तक पूर्ण हो जायेगी। इस मौके पर समाज के पदाधिकारियों व वरिष्ठ सदस्यों द्वारा टिब्बी नगरपालिका चौयरमैन संतोष कुलवंत सुथार का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर शारदा जांगिड़, संतोष लदोइया, शिक्षा समिति अध्यक्ष किशनलाल बरड़वा, राधेराम छड़िया, नरसीराम सुथार, कुलवंत सुथार टिब्बी, ओमप्रकाश कुलरिया सिरसा, सेवानिवृत्त वन अधिकारी राधेश्याम, भजनलाल कुलरिया, भवरलाल जाला, बाबूलाल बैंस रावतसर, जयप्रकाश माक्कड , रामप्रताप भदरेचा, कालूराम मायल, धनराज धन्नु, सुरजीत चुईल, मोहन बरड़वा नोहर, गोपीराम धनेरवा पीलीबंगा, धड़सीराम गोगामेड़ी, राजेन्द्र मसितवाली, रामेश्वर भदरेचा पक्कासहारना, संरक्षक रामनिवास कासलीवाल, मुंशीराम कालुनिया,गोपीराम नागल व अन्य समाज के गणमान्य नागरीक मौजूद थे। मंच का संचालन रामनिवास मांडण ने किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।