सेक्टर 12 में नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र व शौचालय का लोकार्पण

0
184

– 1 करोड़ 12 लाख 50 रुपए की लागत से हुआ निर्माण, डामर सडक़ का भी लोकार्पण, समारोह में विधायक, सभापति, उपसभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
– निजी व सार्वजनिक कार्यक्रम के लिए जगह की समस्या हुई दूर
हनुमानगढ़।
 जंक्शन के सेक्टर 12 में अब किसी भी निजी या सार्वजनिक कार्यक्रम करने के लिए स्थान की समस्या से निजात मिल गई है। यह सब सेक्टर 12, वार्ड 14 में नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र के बनने से हो पाया है। 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केन्द्र व सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण गुरुवार को समारोहपूर्वक हुआ। साथ ही वार्ड में 15 लाख रुपए की लागत से बनाई गई सडक़ का भी लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार, समारोह अध्यक्ष नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, विशिष्ट अतिथि उपसभापति अनिल खीचड़, निर्माण समिति अध्यक्ष व पार्षद सुमित रणवां, पार्षद मंजू रणवां सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक केन्द्र, शौचालय व डामर सडक़ का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार के कार्यकाल में प्रदेश जिले के साथ प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। वादे के अनुसार शहर में भी करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज देश का अन्नदाता कड़ाके की ठण्ड में दिल्ली को चारों तरफ से घेरकर सडक़ों पर बैठा है लेकिन मोदी सरकार है कि उनकी मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रही।

केन्द्र सरकार नींद से जागे और कृषि कानूनों को वापस लेकर किसान को उसका हक दिलाये। नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र में लगातार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। एक साल के कार्यकाल में सभी वार्डांे में पार्षदों के सहयोग से समान रूप से करोड़ों रुपयों के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। शहर की ऐसी जगह जहां कभी रात्रि को अंधेरा रहता था वह स्थल आज लाइटिंग व्यवस्था के चलते रोशनी से जगमगा रहे हैं। सडक़ों-नालियों का निर्माण करवाया गया है। विकास कार्यांे की दृष्टि से एक साल में पूरे शहर का नक्शा बदल चुका है। शहर में विकास की यही गति लगातार जारी रहेगी। वहीं निर्माण समिति अध्यक्ष व वार्ड पार्षद सुमित रणवां ने अपने संबोधन में वार्डवासियों का आभार जताते हुए कहा कि यह वार्डवासियों का ही भरोसा है कि वे लगातार पांचवीं बार पार्षद बने हैं। वे वार्डवासियों का यह कर्ज तो कभी नहीं उतार लेकिन अपने वादे जरूर पूरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों की मांग पर वार्ड में सामुदायिक केन्द्र के साथ सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया है। वार्ड की तकरीबन सभी सडक़ों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। इंटरलॉकिंग व नालियों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। सामुदायिक केन्द्र बनने से अब वार्ड के लोगों को कार्यक्रम के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सामुदायिक केन्द्र व शौचालय का निर्माण उप्पल कंस्ट्रक्शन कम्पनी की ओर से 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार रुपए की लागत से करवाया गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।