11 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ

0
436

संवाददाता भीलवाड़ा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाने के अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान ने बताया कि जिले में 8 लाख 39 हजार बच्चों व किशोरों को यह गोली खिलाई जायेगी।
सुभाषनगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर जिला आरसीएच अधिकारी डाॅ. सीपी गोस्वामी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती शिव कंवर ने बच्चों को कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल खिलाई। कार्यक्रम के तहत 5 से 11 अक्टूबर तक 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर जाकर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। आंगनबाडी एवं स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों की सूची संबंधित विभागों से प्राप्त कर स्वास्थ्यकर्मी बच्चों के घर जाकर गोली खिलायेंगे। पेट में कृमि के कारण बच्चों में एनीमिया रोग उत्पन्न होता है एवं बच्चे कुपोषित हो जाते हैं । अतः सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृमि नियंत्राण कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से एल्बेंडाजोल की गोली सभी पात्रा बच्चों को खिलाई जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।