अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज की राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

0
127

महावीर मीणा- शाहपुरा हरिवंश कीर समाज भीलवाड़ा शाहपुरा और केकड़ी के तत्वाधान मे आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोग्यता का शुभारम्भ हरिवंश कीर समाज धर्मशाला धनोप माताजी शक्तिपीठ मे हुआ। जहाज़पुर विधायक गोपीचंद मीणा और हरिवंश कीर समाज राजस्थान प्रदेशध्यक्ष किशन लाल कीर चित्तोड़गढ़ प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र कीर,प्रदेश कोषाध्यक्ष भंवर लाल पुनावली, पूर्व सरपंच बगदी राम कीर पुनावली,हरिवंश कीर समाज भीलवाड़ा अध्यक्ष देबी लाल कीर शाहपुरा जिलाध्यक्ष दुर्गा लाल कीर,जिला अध्यक्ष धर्मराज कीर चित्तौड़गढ़,कीर सेवा समिति धानेश्वर के अध्यक्ष कालूराम कीर,हरिवंश कीर समाज धर्मशाला समिति धनोप माता के सदस्य लादू कीर, प्रहलाद कीर,सुखदेव कीर, महावीर कीर, कैलाश कीर, बद्री लाल कीर और सम्पूर्ण भारतवर्ष से पधारे हरिवंश कीर समाज के महानुभावों की मौजूदगी में प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महोदय ने कहा समाज के उत्थान के लिए शिक्षा महत्वपूर्ण हथियार है शिक्षा से ही समाज में सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक जागृति आती है समाज अधिक से अधिक शिक्षा एवं खेल क्षेत्र मे अपने बालक बालिकाओं को अवसर प्रदान करें ।

शोभाराम कीर फूलिया कलां ने बताया कि तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मे क्रिकेट मे 41 टीमें कब्बडी मे 28 टीमें वॉलीबाल मे 24 टीमें और 1600 मीटर दौड़ में 126 खिलाडी भाग लेंगे क्रिकेट वॉलीबाल कब्बडी मैच में विजेता टीमों को ट्रॉफी और 11000 उपविजेता को 5100 रूपये और समृति चिन्ह दिया जायेगा और 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान को क्रमशः 3100,2100 और 1100 रूपये और समृति चिन्ह दिया जायेगा तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान गुजरात और मध्य प्रदेश की हरिवंश कीर समाज की टीमें भाग लेगी खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ के दौरान कीर समाज के विभिन्न सदस्य मौजूद रहे समाज के प्रथम आईपीएस बनने पर आईपीएस के पिता प्रहलाद कीर का समाज द्वारा सम्मान किया गया एवं हरिवंश कीर समाज के छात्रावास के निर्माण के लिए शाहपुरा भूमि आवंटित करवाने के लिए भी जहाज़पुर विधायक गोपीचंद मीणा से मांग की गयी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।