Home भारत cलाखों की लागत से लगी अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट का उदघाटन

cलाखों की लागत से लगी अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट का उदघाटन

0
30
हनुमानगढ़। जंक्शन की संतवीर कॉलोनी में विधायक गणेशराज बंसल ने अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत लाखों में है, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उद्घाटन के दौरान विधायक बंसल ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य आमजन को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही कॉलोनी की सड़कों और नालियों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। स्थानीय निवासी के.के. वर्तिया ने स्ट्रीट लाइट लगाने के इस कदम की सराहना की। उन्होंने कहा, “स्ट्रीट लाइट्स के लगने से आपराधिक घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। पहले अंधेरे के कारण असामाजिक तत्व सक्रिय रहते थे, लेकिन अब रोशनी के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।” कॉलोनी के दुकानदार इंदरजीत सिंगला ने बताया कि लंबे समय से वे चोरी की घटनाओं से परेशान थे। उन्होंने कहा, “अंधेरे का फायदा उठाकर चोर ट्रकों से सामान चोरी कर लेते थे।
अब स्ट्रीट लाइट्स की रोशनी में चोरी की घटनाओं में कमी आएगी और दुकानदार चैन से व्यापार कर सकेंगे।” प्रदीप कुमार ने बताया कि कॉलोनी में पीके लाइट्स द्वारा हैवेल्स की कुल 35 अत्याधुनिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं, जिससे पूरी कॉलोनी जगमगा उठी है। उन्होंने कहा, “यह पहल न केवल कॉलोनी की खूबसूरती बढ़ाएगी, बल्कि स्थानीय निवासियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।” विधायक गणेशराज बंसल ने इस अवसर पर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनका प्रयास निरंतर जारी है।
उन्होंने यह भी बताया कि संतवीर कॉलोनी में विकास कार्यों के तहत सड़कों और नालियों का निर्माण प्राथमिकता पर है, ताकि नागरिकों को जलभराव और अन्य समस्याओं से राहत मिल सके। स्ट्रीट लाइट्स की स्थापना से स्थानीय निवासियों में खुशी का माहौल है। लोग इसे विधायक बंसल की सकारात्मक सोच और विकास के प्रति समर्पण का परिणाम मान रहे हैं। वार्डवासी जोगेन्दर सिंह ने कहा है कि इस तरह के विकास कार्यों से कॉलोनी का स्तर बेहतर होगा और लोगों को रहने के लिए सुरक्षित व सुविधाजनक माहौल मिलेगा। यह परियोजना न केवल सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह संतवीर कॉलोनी को विकसित क्षेत्रों की श्रेणी में लाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।  इस अवसर पर इंद्रजीत सिंगला ,संदीप सिंगला, सतीश जैन, पूर्व सरपंच गणपत राम बारूपाल, सोहन सिंह पूर्व सरपंच, बलवीर सिंह, रामेश्वर लाल वर्मा, मनोज छाबड़ा ,केके, सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।