लाखों की लागत से लगी आधुनिक स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ

157

हनुमानगढ़। निकट गांव चक ज्वाला सिंह वाला में लाखों की लागत से लगी आधुनिक स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा सहित समस्त ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। सभापति गणेश राज बंसल ने बताया कि शहर को मिली चंडीगढ़ का स्वरूप देने के उद्देश्य से जो भी गांव की सड़कें शहर को गावो से जोड़ रही हैं उन सभी मार्गों को रोशनी से जगमग किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्य मार्गों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण आपराधिक घटनाओं का भय बना रहता था, लाइट लगने से सुरक्षा की दृष्टि से भी आमजन को राहत मिलेगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान नक्षत्र सिंह, कर्मजीत सिंह, बलकरण सिंह, प्रीतपाल सिंह, सोनू सिधु, डॉ सुखपाल सिंह, मानवेन्द्र सिंह,परमात्मा सिंह, कुलविंदर सिंह, देवीलाल पंच, सुखराम, सुखमंदर सिंह, महेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, लखवीर सिंह लकखा, जगजीत सिंह, गुरमेल सिंह, गुरतेज सिंह व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।