जनता क्लिनिक का उद्घाटन, क्षेत्रवासियों को घर के पास में मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं

0
301

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ टाउन के वार्ड नंबर 32 के समुदायिक भवन, सूर्य नगर, गली नंबर 2 में आज जनता क्लीनिक का शुभारंभ हुआ । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्रीमती रुकमणी रियार सियाग, विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, राज्यमंत्री पवन गोदारा, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल, ब्लॉक अध्यक्ष जिनेंद्र जैन बेबी व कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद मंजू सुनील ढाका ने की । इस मौके पर अतिथियों का माला व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया । इसमें एनजीओ के माध्यम से 7 लोगों के स्टाफ की व्यवस्था की गई है, जनता क्लिनिक से लोगों को घर के पास ही मेडिकल सुविधाएं मिल सकेगी, जिससे जिला अस्पताल पर मरीजों का भार भी कम होगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने कहा कि पूरे राज्य में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कुल 150 जनता क्लीनिक खोलने की घोषणा की है, इसके अंतर्गत जिले में टाउन तथा जंक्शन में कुल दो जनता क्लीनिक खोले जाने हैं, जिसमें टाउन स्थित जनता क्लिनिक का आज उद्घाटन किया गया है ।

जिलेवासियों को होने वाली छोटी-मोटी बीमारियों की वजह से जिला अस्पताल में अधिक संख्या में भीड़ इकट्ठी हो जाती थी, जिसकी वजह से वहां के स्टाफ पर अतिरिक्त भार आता था, और लंबी लाइनें लग जाती थी, वायरल बुखार तथा जुखाम इत्यादि सामान्य बीमारियों एवं बच्चों के टीकाकरण इत्यादि में यह क्लिनिक कारगर साबित होगा। अगर इस क्लिनिक में अतिरिक्त स्टाफ या इक्विपमेंट की आवश्यकता होगी, तो इक्विपमेंट और स्टाफ उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रीमती रियार ने उपस्थितजनों से चिरंजीवी योजना के अंतर्गत अनिवार्य पंजीयन बढ़ाने की अपील की तथा कहा कि चिरंजीवी पंजीकरण में वार्ड पार्षद अहम भूमिका निभाते हुए, अपने अपने वार्डों को शत प्रतिशत पंजीकृत वार्ड घोषित करवाएं । श्रीमती रियार ने कहा कि सीएचसी सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है, उम्मीद है कि जल्दी रिक्त पद भरने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।

राज्य ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष श्री पवन गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जिले को चिकित्सा क्षेत्र में बड़ी सोगाते दी है, जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति केंद्र, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज चिकित्सा क्षेत्र में अभूतपूर्व कदम है। राजस्थान की सरकार हर आदमी की सामाजिक सुरक्षा के लिए संवेदनशील है, किसी भी व्यक्ति पर बीमारी का साया पड़ता है तो चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एकमात्र ऐसी योजना है जो उस व्यक्ति का सहारा बनती है ।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि इस जनता क्लीनिक से वार्डवासी बहुत खुश हैं और मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के बाद यह एक प्राइमरी हेल्थ केयर के तौर पर बड़ी देन है । इससे क्षेत्रवासियों को चिकित्सा सुविधा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा तथा इस तरह के क्लीनिक खोलने से जिला अस्पताल पर भी भार कम होगा । नगरपरिषद सभापति श्री गणेशराज बंसल ने नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से लाभान्वित होने की बात कही ।

इस मौके पर सीएमएचओ ओपी चाहर, पीएमओ मुकेश पोटलिया, पार्षद विजेंद्र साईं, प्रमोद सोनी, लीलाधर पारीक, अजमेर सिंह बिल्लू, भंवरलाल, मुकेश भार्गव, नत्थू राम सिहाग,अमर सिंह घोड़ेला, भीम देव गोदारा, ओम कक्कड़, रामचंद्र चबरवाल,महेश सोनी, नरेंद्र कुमार ,राजबाला, सुलोचना देवी, चंपा ,सुनीता डाल, अनीता, राधे राम सुथार, कृष्ण कुमार, लीलाधर गोयल, कृष्ण मीणा, रामलाल किरोड़ीवाल, अनिल लांबा, करण साईं, सुरेंद्र, पलविंदर कृष्ण पारीक, बनवारीलाल, सुभाष स्योरण, राजेश पारीक मदन शास्त्री, मनीराम सहू, किशोर वर्मा, रवि, हेमंत माली, रामलाल स्वामी, ओम बंदर, रामेश्वर, रामचंद्र सेवता,रामचंद्र कड़वासरा, तरसेम, बल करण सिंह, विनोद खुड़िया, प्रभु स्वामी एवं अन्य 30, 32, 33 के वार्ड वासी उपस्थित थे  ।  मंच संचालन पतराम भाम्भू ने किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।