शाहपुरा के स्थापना दिवस पर इंदिरा रसोई का शुभारंभ

0
238

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा के स्थापना दिवस पर पुराने बस स्टैंड के मुसाफिर खाने पर इंदिरा रसोई योजना आरंभ की गई एवं मिठाई का वितरण किया।
जानकारी के अनुसार अधिशासी अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान का कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इस नेक कार्य को लेकर नगर पालिका शाहपुरा द्वारा पुरानी बस स्टैंड मुसाफिर खाने में पंडित राकेश भट्ट द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ सभी को तिलक लगाकर लाल फीते को काटकर तीसरी इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया इस मौके पर नगर पालिका के पार्षद एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे इस मौके पर नाथूलाल कोली मोहन गुर्जर योगेश पारीक भगवती प्रसाद शर्मा हमीद खां कायमखानी सदीक पठान शंकर लाल गुर्जर प्रभु सुगंधी सुनील मिश्रा महावीर सेन आदि मौजूद रहे गौरतलब है कि रोडवेज बस स्टैंड एवं फुलिया गेट पर इंदिरा रसोई की शाखा पहले से स्थापित है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।