सालासर व पल्लू पैदल यात्रियों के लिए विशाल भण्डारे का शुभारम्भ

0
70

हनुमानगढ़। निकट गांव कोहला में शनिवार को नवयुवक क्लब रजि. द्वारा सालासर व पल्लू पैदल यात्रियों के लिए 30 वें विशाल भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। उक्त भंडारा संत जीत्वानंद जी महाराज कबीर आश्रम हरिद्वार वाले के परम सानिध्य में लगाया गया है। भण्डारे का शुभारम्भ शनिवार को संत जीत्वानंद जी महाराज, भामाशाह खरैतीलाल मदान, बेगराज बेहड़ा द्वारा विधिवत बालाजी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात भण्डारे की शुरूवात के साथ किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष भानीराम गोदारा ने बताया कि उक्त भण्डारा कोहला गांव के स्कूल मैदान में समस्त ग्रामीणों के सहयोग से लगाया गया है। उक्त भण्डारे में सालासर व पल्लू पैदल यात्रियों के लिए भोजन, चाय, नाश्ता, फल, स्नान, चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। उन्होने बताया कि समिति द्वारा पिछले 30 वर्षाे से उक्त भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।