बालिका सम्मान समारोह सप्ताह का शुभारम्भ

0
288

हनुमानगढ़। महिला अधिकार फाउण्डेशन द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित बालिका सम्मान समारोह सप्ताह का शुभारम्भ गुरूवार को जंक्शन स्थिति सेठ हंसराज स्कूल से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला अधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामीए विशिष्ट अतिथि संरक्षक मैना बाईए पूर्व पार्षद जसपाल सिंह थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ हंसराज स्कूल के संस्थापक राजेश मिढढ़ा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण स्वामी ने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान बेटियों को प्रोत्साहित कर उन्हे सही मंच दिलवाना है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा पूर्व में अनेकों कार्यक्रमों व नुक्कड नाटिका के माध्यम से कन्या भ्रुण हत्या रोकनें व बालिका शिक्षा को बढावा देने के संदेश दिये गये है। उन्होने बताया कि संस्था संरक्षक मैना बाई के सुझाव पर विचार करते हुए संस्था द्वारा बालिका दिवस पर बालिका सम्मान सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया। उन्होने बताया कि इस सप्ताह के दौरान जिले की एक हजार बेटियों को सम्मानित करने का लक्ष्य है। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अव्वल परीक्षा परिणाम लाने वाली 75 बेटियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संस्थापक राजेश मिढ़ढा ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संस्था की सुमन लताए शकीला सहित विद्यालय स्टाॅफ का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।