सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये गये करोड़ों के विकास कार्याे का लोकार्पण

0
65
हनुमानगढ़। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करवाये गये करोड़ों के विकास कार्याे का लोकार्पण व शिलान्यास विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीशाषी अभियंता अनिल अग्रवाल ने बताया कि गांव जण्डावाली में मुख्य मार्ग से 6 जेआरके जण्डावाली तक 1.60 किमी की सड़क की लागत 62 लाख, गांव मुण्डा में 5 एमडी से 7 एनडीआर तक 2 किमी सड़क की लागत 66 लाख, 9 एमडी से 10 एमडी तक 3 किमी सड़क 99 लाख रूपये की लागत से, गांव झाम्बर के 7 एसएसडब्लयु से 11 केएसपी वाया 10 केएसपी होते हुए 1.70 किमी लम्बी सड़क की लागत 67.50 लाख रूपये, नौरगदेसर की 13 एनडीआर से मोहनमगरिया तक 1.75 किमी लम्बी सड़क की लागत 58 लाख रूपये का शिलान्यास व लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार द्वारा शुक्रवार को किया गया।
विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि कांग्रेस राज में सदैव राजस्थान विकास की और अग्रसर रहा है। उन्होने कहा कि इस कार्यकाल में प्रत्येक गांव में पक्की सड़कों का जाल बिछाया गया है साथ ही साथ एक गाव से दूसरे गांव को पक्की सड़क के माध्यम से जोड़ने का काम हुआ है। उन्होने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने पूरे देश में पड़ रही महंगाई की मार से राजस्थान की जनता को सुरक्षित रखते हुए 10 गारंटी योजनाओं के माध्यम से महंगाई से राहत देने का काम किया। जण्डावाली के ग्रामीणों ने रामस्वरूप भाटी के नेतृत्व में विधायक चौधरी विनोद कुमार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हनुमानगढ़ में विधायक चौधरी विनोद कुमार विकास का पर्यायवाची बन चुके है।
इतिहास गवाह है जब जब हनुमानगढ़ में विकास की गंगा बही है या कोई ऐतिहासिक कार्य हुए है वह केवल और केवल विधायक चौधरी विनोद कुमार के माध्यम से समपन्न हुए है। इस कार्यकाल में अंग्रेजी माध्यम स्कूल व मेडिकल कॉलेज की बड़ी सौगाते भी विधायक चौधरी विनोद कुमार के प्रयासों से संभव हो पाई है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।