वार्ड में आरसीसी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ

0
179
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार को आरसीसी रोड़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक गणेशराज बंसल, नगरपरिषद सभापति सुमित रिण्वां, पार्षद बलराज दानेवालिया, स्वभिमान जन जागृति एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष नारायण नायक, युवा नेता नवीन बाकोलिया ने संयुक्त रूप से किया। पार्षद बलराज दानेवालिया ने बताया कि विधायक गणेशराज बंसल के निर्देशानुसार वार्ड में अभूतपूर्ण विकास कार्य हुए है और अब वार्ड की शेष रही सड़को का निर्माण का कार्य सभापति सुमित रिणवां के निर्देशानुसार शुरू किया गया है।
उन्होने बताया कि उक्त सड़को का निर्माण 46 लाख रूपये की लागत से होगा। विधायक गणेशराज बंसल ने वार्डवासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहर में हुए विकास की तर्ज पर हनुमानगढ़ की जनता ने विधानसभा में जाने का मौका दिया है। उन्होंने कहा कि शहर की तर्ज पर गावो के विकास कार्य करवाये जायेगे। सभापति सुमित रिणवा ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा विकास में किसी भी तरह का समझौता नही किया जा रहा, विकास कार्याे के लिए विशेष तकनीकी अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है जो शहर में हो रहे विकास कार्याे की गुणवत्ता पर पैनी नजर बनाये हुए है। उन्होने बताया कि नगरपरिषद का मुख्य उद्देश्य केवल विकास नही बल्कि सुदृढ़ विकास करवाना है, जिससे कि शहर की जनता उसका लाभ लम्बे समय तक ले सके।
पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया ने समस्त वार्ड वासियों की तरफ से विधायक गणेश राज बंसल व सभापति सुमित  रणवा का धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर को सुंदर बनाने में सभापति सुमित रिणवा की मुख्य भूमिका रही और सभी वार्डों में नियंत्रण बगैर भेदभाव के विकास कार्य किया जा रहे हैं। वार्ड 11 मैं लगभग सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, कुछ रही सड़के नालियों का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा और वार्ड के पटो का कार्य भी जल्द निपटा जाएगा और इसी वार्ड में रिले केंद्र के  पास 30 बेड का हॉस्पिटल जल्द बनकर तैयार होगा, जो हनुमानगढ़ जंक्शन के लिए बहुत बड़ी सौगात का कार्य  है। हनुमानगढ़ अंबेडकर संघ  नारायण नायक ने पूरी टीम सहित सर्व समाज की तरफविधायक गणेश राज बंसल सभापति सुमित रणवा, बलराज सिंह दानेवालिया, अधिकारी नगर परिषद प्रेम दास नायक का नगर परिषद टीम द्वारा सुंदर भव्य अंबेडकर सर्किल बनाने के लिए धन्यवाद किया, जल्द बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का स्टेचू अंबेडकर सर्किल हनुमानगढ़ जंक्शन लगाया जाएगा।
यह मांग काफी सालों से समझ कर रहा था करीबन 1982 का यह चौक बना आज तक किसी भी विधायक में अध्यक्ष ने इस अंबेडकर चौक को बनाने के लिए जरूरत नहीं समझी। विधायक गणेशराज बंसल ने बड़ा दिल दिखाते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सौगात अंबेडकर सर्किल बना कर दी यह बहुत बड़ी बात है सर्व समाज आपका धन्यवाद करता हु। आज वार्ड नंबर 11 में सड़क उद्घाटन में पहुंचे समस्त सम्मानित सदस्यों महिलाओं युवा बुजुर्गों ने विधायक गणेश राज बंसल सभापति सुमित रणवा जी वार्ड नंबर 11 पार्षद बलराज सिंह दानेवालिया जी का पुष्पमाला पहना कर व मिठाई खिलाकर अच्छे विकास कार्यों के लिए धन्यवाद स्वागत किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।