मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ शाहपुरा में आयोजित हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम

0
90

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति सभागार भवन में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया जानकारी के अनुसार। मुख्यमंत्री ने राज्यभर के करीब 65 लाख किसानों के बैंक खातों में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना‘‘ की प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गई तथा लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया।पात्र किसानों को प्रति वर्ष 2000 रुपए की राशि तीन किस्तों में दिए जाने की घोषणा की गई है। जिसके तहत ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’’ की प्रथम किस्त एक-एक हजार रुपए की राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा पात्र किसानों के बैंक खातों में किया गया। शेष राशि 500-500 रुपए की दो किस्तों में किसानों को दी जाएगी।कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ,जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ,विधायक लालाराम बेरवा एडीएम एवं उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा प्रधान माया जाट, शाहपुरा उपखंड अधिकारी निरमा विश्नोई तहसीलदार रामकुमार विश्नोई , विकास अधिकारी चुनाराम बिश्नोई आदि अधिकारी समाजसेवी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।