मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ

0
264

संवाददाता शाहपुरा- शाहपुरा भीलवाड़ा, शाहपुरा उपखंड क्षेत्र ब्लॉक क्षेत्र में 266 विद्यालय में 28194 छात्रों को यूनिफॉर्म वितरण हुई राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते क्रम में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार दोपहर को इस कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर सभी जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें शाहपुरा ब्लॉक पंचायत समिति वीसी कक्ष में उपखंड अधिकारी सुनीता यादव कांग्रेस के दिलीप गुर्जर रामेश्वर सोलंकी संदीप जीनगर हितेश शर्मा जयंत जीनगर ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने बताया कि शाहपुरा ब्लॉकस्तरीय कार्यक्रम 266 विद्यालय मैं कार्यक्रम आयोजित कर 28194 छात्रों को पोशाक वितरण की जिसमें मुख्यत है राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भीमनगर ,लुलास, बच्चखेड़ा तहनाल दौलतपुरा राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल गौरतलब है कि राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बजट घोषणा के अनुसरण में मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ हुआ।मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों, मदरसों एवं विशेष प्रशिक्षण केन्द्रों के विद्यार्थियों को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को पाउडर मिल्क से तैयार दूध वितरित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अन्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के 02 सेट नि शुल्क दिये जायेंगे तथा सिलाई के लिए 200/- सीधे विद्यार्थी के खाते में (डी.बी.टी.) द्वारा जमा किये जायेंगे।
इन योजनाओं का शुभारम्भ जिला स्तर पर एवं ब्लॉक, ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा। मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजनाओं के राज्य स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से सभी जिला, ब्लॉक मुख्यालय को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वी.सी. रूम से कनेक्ट किया एवं ग्राम पंचायत व विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। इस मौके पर सरपंच लोकेश सुवालका करिश्मा खटीक ओम प्रकाश वैष्णव पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद गोरा वार्ड पंच अलोल देवी मीणा नारायण कुमावत कैलाश फामडा संस्था प्रधान राजेश धाकड़ दिव्या माथुर इस्माइल खा देवकिशन गुर्जर कमलेश कुमार मीणा शूरवीर सिंह चांद खा अनिल बघेरवाल दुर्गेश सेन अब्दुल मजीद बागवान पार्षद दुर्गा लाल कहार स्वराज सिंह शेखावत मोहन गुर्जर हमीद खां कायमखानी आदि विद्यालय कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।