ग्राम पंचायत 2 केएनजे में सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण कार्य का हुआ उद्धघाटन

0
398
हनुमानगढ़।ग्राम पंचायत 2 केएनजे में सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण सड़क के निर्माण कार्य का उदघाटन मंगलवार को सरपंच श्रीमती जीवणी देवी वार्ड पंच शंकरलाल,अजायब सिंह,सुक्खा गिल, मंजू देवी,रमनदीप, वीनू विजेंदर, साधुराम, गुड्डू राय, गुरबंश,सुनील कुमार आदि ने सयुंक्त रूप से किया।सरपंच जीवणी देवी ने बताया कि ग्राम पंचायत गठन के पश्चात पहला निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ब्लॉक रोड के साथ साथ नाली निर्माण व पेयजल पाइप लाइन बिछाई जाएगी। उक्त रोड बनने से ग्रामवासियो के साथ साथ आमजन को भी आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिलेगी।सरपंच जीवणी देवी ने कहा कि वार्ड पंचों को साथ लेकर पंचायत समिति के अधिकारियों के सहयोग से विकास कार्य करवाकर ग्रामवासियो को मुकभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जाएगा।इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भंवरलाल सोलंकी,रतन धवल,कनिष्ठ सहायक रणवीर सिंह विरदी, बेलीराम इंदलिया,धर्मसिंह रमाणा,हरिराम कड़वासरा,मोतीराम सिहाग, मुनाफ खान,केवलराम, गुरचरण सिंह, शीतल सिंह, लीलाधर वर्मा,सुनील, वकील, गुरलाल,समता कुमारी,लोकेश,विनोद,बलवंत, मंजू,गुरमोहन सिंह, सोनी,बिट्टू सिंह, हैप्पी, विक्की, तरसेम,विनोद, अमित आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।