वार्ड 37 में 3 सीसी सड़को का शुभारंभ

0
333
हनुमानगढ़। टाउन के वार्ड नंबर 37, एसआरएम स्कूल के पास  आज तीन  सीसी रोड का उद्घाटन नगर परिषद सभापति गणेशा बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा, पार्षद मनोज बंसल, पार्षद शेर सिंह ढिल्लों, पार्षद मुख्तियार अली, फूडग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतलाल जिंदल, व्यापार मंडल शिक्षा समिति के अध्यक्ष अशोक जिंदल, सचिव विजय बंसल, सहायक अभियंता वेदपाल गोदारा,कनिष्ठ अभियंता सत्यवीर सिंह कटारिया, सुपरवाइजर जीवन सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस मौके पर सहायक अभियंता वेदपाल गोदारा ने बताया इस वार्ड की 3 सीसी सड़कों का निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा, जिसकी लंबाई 480 मीटर और चौड़ाई 5 मीटर होगी । यह सड़कें मयनालियों सहित बनाई जाएंगी । इस पर लगभग 27 लाख रुपए लगेंगे ।
यह जल्दी ही बंद कर तैयार हो जाएगी । इस मौके पर वार्ड पार्षद मनोज बंसल ने कहा कि लंबे समय से इन सड़कों की मांग वार्ड वासियों द्वारा की जा रही थी जिसको नगर परिषद से स्वीकृत करवा कर यह कार्य प्रारंभ करवाया है, इस मौके पर सभापति गणेश राज बंसल ने कहा कि शहर के चहुंमुखी विकास किया जा रहा है सभी वार्डों में समान रूप से कार्य हो रहे हैं उन्होंने कहा कि वार्डों में जो भी कार्य हो रहे हैं उसकी मॉनिटरिंग वार्ड वासी खुद करें घटिया सामग्री न लगने दें इसकी शिकायत आप मुझे कर सकते हैं । इस मौके पर वार्ड के नंदकिशोर जांगिड़, सतवीर बांदर, अनूप सिंह, रणजीत सिंह, भंवर सोनी, रमेश बंसल, हेमंत शर्मा, चंपालाल बंसल, मनीष गोदारा, प्रेम सिंह राठौड़, गोल्डी बराड़, रानी इंसा, पवन ओझा, सनी जुनेजा, सोहन भादू, राजेश दादरी आदि उपस्थित थे । इस मौके पर वार्ड वासियों ने सभापति गणेश राज बंसल व निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवा एवं पार्षद मनोज बंसल का शाल उड़ाकर सम्मान किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं