नए साल की सौगात देते हुए 10,000 केएल के डैम का शुभारंभ

0
123
हनुमानगढ़। निकट गांव मक्कासर में ग्रामीणों को नए साल की सौगात देते हुए 10,000 केएल के डैम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच बलदेव मक्कासर, कनिष्ठ अभियंता दिनेश वर्मा, माया सहित अन्य गांव के मौजूद लोगों ने विधिवत पूजा के साथ किया। सरपंच बलदेव मक्कासर ने बताया कि पूर्व में नहर बंदी के दौरान ग्रामीणों को बोर से पानी पीना पीने को मजबूर थे और अब यह 10,000 केएल के डैम के बनने से ग्रामीणों को नहर बंदी के दौरान भी नहरी पानी पीने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस डैम से पानी होता हुआ फिल्टर प्लांट में जाएगा जिसके पश्चात लोगों के घरों में सप्लाई होगा।  इसी के साथ साथ आमजन को पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गांव में बड़ी पानी की टंकिया भी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि यह डैम के चारों ओर ऊंची चारदीवारी की गई है जिससे कि आवारा पशुओं का डैम में गिरने का है भय भी नहीं रहेगा। गांव में जल जीवन मिशन के तहत आम जन के घरों तक पानी सप्लाई करने के विभिन्न प्रोजेक्ट का कार्य 4 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से करवाया जा रहा है। इस मौके पर मलक सिंह गोदारा, वार्ड पंच सतीश, जगदीश तंवर, भूराराम, लखबीर सिंह, ओम स्वामी, श्रवण सिंह, रुलदू सिंह, भानचन्द, डॉ पलविंदर सिंह, मलकीत सिंह, कालूराम सुथार, ओमप्रकाश गोदारा, रोहिताश बेनीवाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।