विज्ञान और कला संकाय की लैब का उदघाटन समारोह

0
149

हनुमानगढ़। सचखंड कॉन्वेंट स्कूल हनुमानगढ़ में आज विज्ञान और कला संकाय के लिए प्रयोगशालाओं का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कीर्ति शेखावत ने फीता काटकर विधिवत् रूप से प्रयोगशालाओं का उदघाटन किया। संस्था के चेयरमैन मलकीत सिंह मान, डायरेक्टर करणजोत मान, सचिव हरवीर सिंह और प्राचार्य डॉ रमेश पारीक ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया।स्वागत भाषण में चेयरमैन मलकीत सिंह मान ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए विद्यालय के विकास के बारे में बताया।

समारोह के दौरान विद्यालय में कक्षावार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथि महोदया द्वारा सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षण और सह शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर श्रीमती परविंदर कौर को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। अतिथि डॉ शेखावत ने विद्यार्थियों को आयुर्विज्ञान में विभिन्न सेवाओं के बारे में बताते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। चेयरमैन मलकीत सिंह मान और प्राचार्य डॉ रमेश पारीक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनको विद्यालय कार्यक्रम में पधारने पर धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।