महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्र 35 ए में खिलौना बैंक का उद्घाटन किया गया। खिलौनों की व्यवस्था मोर्निंग वार्क्स ग्रुप के द्वारा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान जिला कलक्टर महोदय श्री नथमल डिडेल द्वारा की गई। इस अवसर पर प्रवेश कुमार सोलंकी उपनिदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए भामाशाहों एवं आमजन के सहयोग से जिले में समस्त आंगनवाडी केन्द्रों पर खिलौना बैंक की स्थापना की जा रही है, जिससे बच्चों को शालापूर्व गतिविधियों के साथ-साथ खेल-खेल में सीखो की अवधारणा पर सिखाया जा सके। समाज सेवी श्रीमती सुमन चावला ने सरकार द्वारा निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन वितरण हेतु चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजना उड़ान के बारे में विस्तार से बताया तथा अपील की कि 15 से 45 वर्ष की समस्त किशोरियां एवं महिलाएं इस योजना का लाभ लेते हुए सैनेटरी नेपकिन का उपयोग करें। यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण की और उठाया गया एक कदम है।
बाल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र गोयल द्वारा सरकार के खिलौना बैंक योजना की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई और आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों, स्कूल जाने वाली छात्राओं एवं गर्भवती धात्री माताओं को सरकार की योजनाओं जैसे खिलौना बैंक, हर मंगलवार को आगनबाड़ी केन्द्रों पर लगने वाले एनिमिया कम्पों तथा सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों की किसी भी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए बाल कल्याण समिति एवं प्रशासन हर वक्त मुसतैद है अतः आम लोगों से अपील की कि वे बाल श्रम भीक्षावृत्ति जैसे कार्यों में लिप्त बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने में प्रशासन का सहयोग करें। श्रीमान जिला कलक्टर महोदय ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक की स्थापना करना एक अच्छी शुरूआत है और में समस्त भामाशाहों, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन से अपील करूँगा कि वे खिलौना बैंक की स्थापना में पूर्ण सहयोग करें। शक्ति दिवस के अवसर पर श्रीमान जिला कलक्टर महोदय द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को आयरन सिरप जरूर पिलायें। गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं स्कूल न जाने वाली बालिकाओं को आंगनबाड़ी केन्द्रो पर आयरन फोलिक एसिड की टैबलेट इस दिन दी जाती है।
साथ ही साथ स्कूलों में जाने वाली बच्चियों को भी शक्ति दिवस पर विद्यालयों के माध्यम से टेबलेट खिलाई जाती है श्रीमान जिला कलक्टर महोदय द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन वितरण योजना (उडान) का लाभ लेने के लिए कहा गया। मोर्निंग वार्क्स ग्रुप्स से श्री जसवंत गोयल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक जैसे कार्यक्रमों की महत्ती आवश्यकता बताई और खेल-खेल में सिखों की अवधारणा की प्रशंसा करते हुए ग्रुप द्वारा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को खिलाने वितरित किये. तथा उड़ान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन का वितरण किया गया। श्रीमान जिला कलक्टर महोदय द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों को स्वयं आयरन सिरप पिलाई। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी हनुमानगढ़ श्रीमती सुनिता शर्मा, महिला पर्यवेक्षक श्रीमती कमलजीत कौर, श्रीमती रजनी, श्रीमती टीना डोडा एवं श्रीमती अनुराधा विश्नोई, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा भाटी, श्रीमती डोली गुप्ता, श्रीमती फूल कुमारी श्रीमती नीतू अरोडा, पूर्व प्राथमिक शिक्षा अध्यापक श्री सुशील कुमार, मोर्निंग वार्क्स ग्रुप से नन्दन कर्म चंदानी, हैपी ग्रोवर, हरीश घुडीया, संजीव प्रताप ऐलानी, गोल्डी गोयल आदि मौजूद रहे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं