सड़क व भाखड़ा के पक्के खालों का लोकार्पण किया

0
119

हनुमानगढ़। निकट गांव पक्कासहरणा में सड़क व भाखड़ा के पक्के खालों का लोकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, एम.एम.के वितरिका अयध्क्ष विजय सिंह जांगू, छापावाली सरपंच अमीचन्द ,पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, जिला परिषद सदस्य हरमन्द्र सिंह, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष योगेश चौहान, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियन्ता अनिल अग्रवाल ने सयुक्त रूप से पक्कासहारणा के चक 25 एल.एल डब्ल्यू (गंगानगर -हनुमानगढ़ सड़क) से छापावाली की ओर वाया इन्द्राज कड़वा के भटटा सड़क निर्माण का लोकार्पण किया। इस के साथ चक 30 एम.एम.के डामर संडक से जिले की सीमा तक संडक निर्माण व 31 एम.एम.के में पक्का खाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

अधिशाषी अभियन्ता अनिल अग्रवाल ने बताया दोनो सड़को पर 1.70 करोड़ कि लागत आई । इसी प्रकार पक्का खाला पर 90 लाख रूपये खर्च होगे व अन्य और सडको का भी निर्माण लगभग 3 करोड़ रूपये लागत से करवाये गये है। गुरूवार को 5 करोड़ के विकास कार्यो का लाकार्पण विधायक चौधरी विनोद कुमार व जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया । लोकार्पण के पश्चात सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ ने पंचायत में किये गये विकास कार्याे का लेखाजोखा रखां। उन्होने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के आर्शीवाद से हमारे यहा किसी प्रकार का कोई भी कार्य शेष नही बचा । उन्होने ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए राज्य सरकार कि जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में बताया व तीन माह बाद होने वाले विधान सभा चुनावो में कॉग्रेस कि सरकार को वापीस लाना है ।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि क्षेत्र का चहूमुखी विकास करवाने में हमने कोई कमी नही छोड़ी आगे भी आपने हमें मौका दीया तो जो भी कार्य शेष रहगये है उनको पूरा करवायेगे ।  हमें जब भी ग्रामीणों ने जिस जिस काम के लिए हमें सूचित करवाया उन कामों को तुरंत प्रभाव से करवा कर ग्रामीणों को राहत दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार ने प्रदेश में पिछले 5 वर्षों में निरंतर विकास कार्य करवाए हैं जो कि सभी के समक्ष हैं।  चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। भाजपा पर आरोप लगाया कि उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

इसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़ , जिला प्रमुख कविता मेघवाल  ने कहा कि विकास ही कांग्रेस का नारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी जनता से झूठे वायदे नहीं किए, जो वायदे किए सत्ता में आने के बाद पूरे किए। उन्होने आरोप लगाया कि विपक्ष की पार्टियां जाति.धर्म के नाम पर आम जनता को गुमराह कर देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही हैं। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों को विकास के नाम पर छला है। आर्थिक रूप में देश कमजोर हो रहा है।

उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में हर वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।  इस मौके पर इस मौके पर अतिथियों का माला व साफा पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर नहर अध्यक्ष विजय जांगू, सुरेंद्र पवार, यस नागपाल, रामकुमार ढाका, भजन लाल भाट, कृष्ण भटा, रोशन, प्रेम, दयाराम, ओम प्रकाश चालिया, लक्ष्मण जांगू, जगजीत बामनिया, मलकीत बामनिया, बलराम बावरी, महावीर गूदेसर, पृथ्वीराज बारूपाल, गुरलाल सिंह बनवाला, सहीराम बावरी, धोलू राम तरड़, जयमल खिचड़, भूप खिचड़, किशन लाल नायक, सुल्तान सुथार, मदन सुथार, कृष्ण लाल, इकबाल सिंह, मेघ सिंह, गुरदयाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, लेखराम खोखर, बृजलाल देहडू, इंदराज सहारन ने माला पहनकर स्वागत किया। इस मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।