पीरखाना में नवनिर्मित पवित्र जल सरोवर का शुभारंभ किया

0
100

हनुमानगढ़ टाउन जंक्शन रोड पर स्थित श्री पीरखाना में श्री पीरखाना सेवा समिति द्वारा आयोजित 26 वां शुभ सालाना दीवान के अवसर पर आज पीरखाना में नवनिर्मित पवित्र जल सरोवर का शुभारंभ किया गया ।श्री पीरखाना सेवा समिति के प्रधान रामजी गोयल ने बताया पीरखाना के गद्दी आसीन बाबा संदीप गर्ग के सानिध्य में यह शुभ सालाना दीवान मनाया जा रहा है, जिसको लेकर आज महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव पूजा अर्चना कर रुद्राभिषेक किया गया, महान आचार्यो  लाल जी शास्त्री मंडी डबवाली व हरिद्वार से पधारे पंडित जी ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई व पवित्र जल सरोवर का शुभारंभ करवाया ।

इस मौके पर प्रधान ने बताया इस पवित्र जल सरोवर में पवित्र 5 जगहों से जल लाया गया । जिसमें हरिद्वार से गंगाजल, पवित्र धाम पुष्कर से जल व गुरु के नगरी श्री अमृतसर स्वर्ण मंदिर से जल,मलेरकोटला व निगाहा से जल लाकर मंत्रोच्चारण के साथ इस पवित्र जल सरोवर में डालकर इसका आज शुभारंभ किया । इस मौके पर सचिव अर्शविन्दर बंसल ने बताया पीरखाना में आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र जल सरोवर में स्नान कर सकते हैं जिसमें माताओं,बहनों के लिए व पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थान सरोवर में बनाए गए हैं । इस अवसर पर उन्होंने बताया शुभ सालाना दीवान के 1 दिन पूर्व 26 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे श्री पीरखाना समिति द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो पीरखाना से प्रारंभ होकर टाउन के मुख्य मार्गों से होती हुई टिब्बी रोड पर स्थित नहर पर विसर्जन होगा । इस मौके पर गुरु माता उषा रानी,प्रधान राम जी गोयल, सचिव हरि प्रकाश मास्टर, कोषाध्यक्ष भगवान दास गर्ग, प्रेम मोडावाले, प्रेम मित्तल, मनोज मित्तल,मनोज अग्रवाल, हरबंश जिंदल,मोहन गोयल, कृष्ण गर्ग, पारस गर्ग,सुनील सिंगला, प्रमोद गोयल, रवि बंसल, बिट्टू गोयल, राकेश बंसल,राजेश नरूला,प्रेम जग्गेवाले,लक्की जिंदल,हेप्पी गर्ग,चिमन लाल गर्ग व भारी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।