सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण खड़वंजा का लोकार्पण किया

0
76

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मानुका में आज स्वच्छता हेतु सीसी ब्लॉक मय नाली निर्माण खड़वंजा का लोकार्पण चौधरी विनोद कुमार विधायक हनुमानगढ़, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान इंदिरा दयाराम जाखड़ व सरपंच नोरंग राम मेघवाल, उपसरपंच राजदीप ने संयुक्त रूप से किया । उपसरपंच राजदीप ने बताया कि यह खड़वंजा सड़क सेवक सिंह अध्यक्ष के घर से सतनाम के घर तक की ओर बनाई गई, जिस पर लगभग छह लाख रुपए की राशि खर्च हुई । इस मौके पर गांव के गुरसेवक सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह सिद्धू, प्रीतम सिंह गिल, बलदेव सिंह, जाजू राम, रामटेक सिंह, हरजिंदर सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह,गुरचरण सिंह, गुरमीत सिंह, बनवारी लाल लुखा, मनीराम,जग्गा डूडी आदि ने अतिथियों का माला व राजस्थानी साफा व शाल उढ़ाकर स्वागत किया । इस मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें अथियो ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया व आने वाले विधान सभा चुनावों में यहाँ के कांग्रेस प्रत्याक्षी को वोट देने की अपील की।

उन्होने कहा अगर यहा से कांग्रेस उम्मीदवार जीत कर जाएगा तो आपकी सरकार में भागीदारी होगी और फिर विकास की गंगा बहेगी । पंचायत समिति प्रधान दयाराम जाखड़ ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने पिछले 5 सालों में बिना आराम किये जनता की सेवा में निरन्तर कार्य करते हुए हनुमानगढ़ को अनेकों सौगाते देने का काम किया है, जिसमें मेडिकल कॉलेज, 300 बैड़ का अस्पताल, कन्या महाविद्यालय, एग्रीकल्चर महाविद्यालय, महात्मा गांधी स्कूल सहित अनेकों ऐसी सौगाते दी है जिससे गांवों में बैठी जनता को शहरों से अधिक सुविधाएं मिली है। उन्होने कहा किे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र सरकार द्वारा कमर तोड़ महगाई के लिए राजस्थान की जनता को महगाई राहत शिविर के माध्यम से राहत देने का काम किया है।

विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि बेशक कांग्रेस के गत 5 वर्षाे के कार्यकाल में ऐसे ऐतिहासिक काम हुए है जो पिछले 70 सालों में भी नही हुए। उन्होने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री धरातल से जुड़े है और प्रदेश की जनता को रोजमर्रा में आने वाली समस्याओं से भली भांती वाकिफ है, जिसके कारण राज्य सरकार द्वारा दी गई 10 गारंटी योजनाओं ने प्रदेश के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को राहत देने का काम किया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस गरीब व जरूरतमंदों की पार्टी है। अगर भविष्य में भी ऐसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की जनता को मिलता रहे तो उसके लिए आवश्यक है कि आगामी विधानसभा चुनावों में सरकार में हमारी भागीदारी सुनिश्चित हो। सभी ने हाथ उठाकर हाथ का बटन दबाने का वायदा किया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।