कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया

0
258

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय वीरमाता माणिक कवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांसद मद से 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित कक्षा कक्ष भवन का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी थे। अध्यक्षता सहायक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जब्बार देशवाली ने की।विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष राजी देवी धाकड़,पूर्व पालिका अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़,भाजपा जिला मंत्री तारा चास्टा,पार्षद स्वराज सिंह, मोहनलाल गुर्जर, अशोक छिपा आदि मौजूद थे। इस दौरान विद्यालय के भामाशाह अखिल व्यास, कैलाश मूंदड़ा,रामेश्वरी देवी शर्मा, अशोक मणियार, अनिल लोढ़ा को भी स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह रामेश्वरी देवी शर्मा तथा शांता देवी वैष्णव द्वारा विद्यालय परिसर में कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा की।भामाशाह अशोक मणियार द्वारा छात्राओं को पेयजल सुविधा के अंतर्गत वाटर कूलर भेंट किया गया। इस दौरान वरिष्ठ शिक्षाविद ललित शंकर गुजराती,राजेंद्र बोहरा, महावीर प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य विजय सिंह नरूका,मोनिका शर्मा,रीता धोबी,ममता राजावत सहित कई जने मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।