करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया

211

हनुमानगढ़। विधायक चौधरी विनोद कुमार ने मंगलवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से बनी सड़कों का लोकार्पण किया। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार ने मंगलवार को चंदडा बस स्टैंड से आर आर डब्लू माइनर तक 53 लाख से निर्मित 1.6 किमी लम्बी सड़क, नवा बाईपास से चन्दडा तक 88 लाख की लागत से निर्मित 2.80 किमी लम्बी सड़क, संपर्क सड़क संपत नगर से  सोहन सिंह प्रधान की ढाणी तक लगभग 1 किमी 27 लाख से निर्मित, 6 केके डब्लू – 3 के के डब्लू सड़क से 9 एमएमके सड़क तक 1 करोड़ की लागत से निर्मित 2.6 किमी लम्बी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होने बताया कि उक्त सड़कों के निर्माण से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी व एक गांव से दूसरे गांव तक जाने का रास्ता सुगम हुआ है। इस मौके पर जीत सिंह लंबददार, गुरदीप सिंह लंबददार, मोहन सिंह पटवारी, हरदेव सिंह, सरपंच बलजीत सिंह, बलतेज सिंह, मखन सिंह पंच, हैदर अली, लाभ सिंह, अर्शदीप, गुरविंदर सिंह, हरनेक सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।