पेवर रोड़ का शुभारम्भ किया

0
321

हनुमनगढ़। जंक्शन के वार्ड नम्बर 03 में नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल, पार्षद अब्दुल हाफिज पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज बड़सीवाल, दीपक लड्ढा सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा पेवर रोड़ का शुभारम्भ किया। पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल ने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण की मांग वार्डवासियों द्वारा लम्बे समय से थी जिसे प्राथमिक कार्यो में लेते हुए नगरपरिषद सभापति ने उक्त सड़क का निर्माण करवाया है। सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि शहर के हर कोने में बिना किसी भेदभाव के विकास करवाया जा रहा है। उन्होने कहा कि शहर के विकास में धन की कमी नही आने दी जायेगी और साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए शहर में विकास कार्य करवाये जा रहे है। निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां ने कहा कि विधायक चौधरी विनोद कुमार व सभापति गणेशराज बंसल की दुरदर्शी सोच के चलते शहर में अनेकों नये विकास के प्रोजेक्ट तैयार है जिन्हे मूल स्वरूप देना बाकी है। उन्होने कहा कि शहर में हो रहे निर्माण कार्यो में विशेष टीम का गठन कर समय समय पर औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जांच करवाई जा रही है जिससे कि निर्माण की गुणवत्ता बनी रहे। पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज बड़सीवाल ने सभापति गणेशराज बंसल उपसभापति अनिल खीचड़ पार्षद सुमित रिणवा सहित नगरपरिषद के पूरे बोर्ड का शहर में विकास की गंगा बहाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर इस मौके पर पूर्व जिला सचिव मनोज बड़सीवाल रामकुमार सेतिया यूनुस खान गिरधारी लाल कारगवाल बठिंडा नगर निगम के पार्षद संजय बिसवाल रंजीत इंसा डॉ अशोक कुमार गोपाल राम सुनील घोड़ेला रफी मोहम्मद इनायत तूल्ला मुराद अली विकास धूडिंया गुरजंट सिंह करतार सिंह जनक राज गर्ग अमिचंद शिवराज मान गगन गिल सोनू सेतिया सुरजीत वर्मा चंपालाल लखेसर हैप्पी गिल सुरेंद्र रेगर सहित वार्ड वासी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।