हनुमानगढ़ टाउन की गौशाला द्वारा संचालित कोहला गौशाला मैं पंचायत समिति स्तर पर नंदी शाला का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चौधरी विनोद कुमार, नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल द्वारा इस नंदी शाला का लोकार्पण किया गया । इस अवसर पर नगर परिषद द्वारा शहर में बेसहारा व असहाय 25 नंदीयो को नंदीशाला में प्रवेश कराकर इस नंदीशाला का शुभारंभ किया । इस अवसर पर गोशाला के अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल ने नगर परिषद सभापति से कहा को जो भी शहर में नन्दी घूम रहे है उन्हें एक सप्ताह में पकड़ कर इस नंदीशाला मे छोड़ सकते उसके बाद ग्राम पंचायतो से असहाय गोवंश को नंदी शाला में लिया जाएगा, नगर परिषद सभापति ने कहा राज्य सरकार द्वारा यह नंदीशाला बनाई गई है.
इस से शहर में जो अवारा,असहाय गोवंश घूम रहा है उसे पकड़कर इस नंदीशाला मे छोड़ा जायेगा जिस से शहर के लोगो को बहुत फायदा होगा व एक्सिडेंट में कमी आएगी । इस मौके पर पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन अमर सिंह सिहाग, फ़ूडग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संतराम जिंदल, कांग्रेस देहात ब्लॉक अध्यक्ष संदीप संधू,प्रधान पंचायत समिति प्रतिनिधि कालू राम गोदारा, नेतराम कांटीवाल सरपंच कोहला, गौशाला अध्यक्ष मनोहर लाल बंसल,जिलाध्यक्ष विजय गुप्ता, उपाध्यक्ष भूषण जिंदल, सचिव रमेश जुनेजा, अशोक खुराना, हिमांक बंसल,राकेश बंसल, मनोज बंसल, दलीप ढिल्लो,सनी जुनेजा, राजपाल काठपाल, गुरमीत सिंह चदढ़ा व सभी गौ भक्तों उपस्थित थे ।
विकास समिति के अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि यह प्रदेश की पहली पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला खुली है जिसे पहले भी जिले की पहली जिला स्तरीय नन्दीशाला टाउन की कल्याण भूमि में संचालित है । यह हनुमानगढ़ के लिए बहुत ही गर्व की बात है, इससे शहर के बेसहारा, असहाय गोवंश को शरण मिलेगी व दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा । इस मौके पर विधायक चौधरी विनोद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक करोड़ 57 लाख रुपए से इस नंदीशाला का निर्माण किया गया है । इस नंदीशाला के बनने से शहर व पंचायतों पर जो आवारा नंदी घूमते हैं उनको यहां पर रखा जाएगा । इसके लिए राज्य सरकार अनुदान भी दे रही है । इस मौके पर काफी संख्या में गौ भक्त उपस्थित हुए ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।