हनुमानगढ़। विधायक चौधरी विनोद कुमार, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि दयाराम जाखड़, पार्षद अब्दुल हाफिज, मोहम्मद मुस्ताक जोइया, शब्बीर मोहम्मद जोइया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वार्ड नंबर 5 में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पार्षद अब्दुल हफीज ने बताया कि विधायक चौधरी विनोद कुमार के नेतृत्व में जंक्शन वार्ड नंबर 5 में आयुष्मान भारत स्वस्थ उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है, इसी के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डबरवाला में डीएमएफटी योजना समसा के तहत दो कमरों का निर्माण करवाया गया है जिससे वार्ड वासियों को चिकित्सा एवं शिक्षा संबंधी बड़ी सौगात मिली। उन्होंने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र वार्ड में बनने से वार्ड वासियों को आपातकालीन स्थिति में राजकीय चिकित्सालय नहीं जाना पड़ेगा।
विधायक चोधरी विनोद कुमार ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब जब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनी है तब तब पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बही है। हनुमानगढ़ में मेडिकल कॉलेज, 300 बेड का राजकीय चिकित्सालय, नर्सिंग कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, एग्रीकल्चर कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित चिकित्सा एवं शिक्षा में अनेको ऐसी सौगात मिली है जिससे कि हनुमानगढ़ के युवाओं को स्थानीय स्तर पर आधुनिक शिक्षा एवं चिकित्सा मिलेगी। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई से आमजन की कमर तोड़ रखी है परंतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 10 गारंटी योजना के माध्यम से आमजन को महंगाई से राहत देने का काम किया है।
इसी के साथ-साथ वृद्धो को 1000 रुपए वृद्धा पेंशन देकर उन्हें संबल प्रदान किया है। कार्यक्रम के अंत में पार्षद अब्दुल हफीज ने आए हुए तिथियां का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अब्दुल वाहिद अनीश खान युसूफ नेता अकरम खान अशरफ खान अमजद खान अरशद खान संजय बिजरानिया ठेकेदार एवं समस्त वार्ड वासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।