हनुमानगढ़। टाउन के गुरुद्वारा गुरु नानक सर प्रेम नगर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय होम्योपैथिक शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुद्वारा साहब ने क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की अरदास के साथ किया गया। गुरुद्वारा प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने बताया कि उक्त शिविर जिला अस्पताल की टीम एवं डॉ सुनीता सैनी, डॉ अंजना कामरा, कंपाउंडर राजेंद्र कुमार, डॉ भीष्म एवं डॉ विशेष ने अपनी सेवाएं दी। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर 2 दिन तक गुरुद्वारा शहर में चलेगा शिविर के पहले दिन 112 मरीजों ने शिविर का लाभ लिया।
उन्होंने बताया कि शिविर लगाने का उद्देश्य आम जन को एलोपैथी से दूर कर होम्योपैथी की तरफ ले जाना है ताकि एलोपैथी के साइड इफेक्ट से आमजन को बचाया जा सके। उन्होंने शहरवासियो से अपील की है कि उक्त दो दिवसीय शिविर का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठाएं। उक्त शिविर में गुरुद्वारा प्रबंध समिति के सचिव जितेंद्र सिंह, दरबार सेवादार राजेन्द्र सिंह, भद्रकाली विकास समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी, कमलजीत सिंह धंजू, राजेंद्र सिंह, पार्षद प्रेम कुमार ने अपनी सेवाएं दी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।